|
विस्फोट में मणिपुर के मुख्यमंत्री बचे | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत के पूर्वोत्तर राज्य मणिपुर की राजधानी इंफाल में मुख्यमंत्री आवास के पास बम विस्फोट हुआ है. लेकिन पुलिस का कहना है कि मणिपुर की राजधानी इंफाल के बाबूपारा इलाक़े में हुए इस धमाके से मुख्यमंत्री आवास को कोई क्षति नहीं पहुँची है. मुख्यमंत्री ओकराम इबोबी सिंह सुरक्षित हैं. धमाके के समय वे अपने आवास में ही थे. लेकिन धमाके से शहर के मुख्य डाकघर को नुकसान हुआ है. यह डाकघर मुख्यमंत्री आवास के ठीक सामने है. राज्य के पुलिस प्रमुख जयकुमार सिंह का कहना है, "हमें यह नहीं पता कि मणिपुर के कई अलगाववादी संगठनों में से किसने ये विस्फोट किया है." दो वर्ष पहले भी मुख्यमंत्री इबोबी सिंह पर जानलेवा हमला हुआ था. उस समय लॉंचर से दागा गया बम उनके आवास के अंदर फटा लेकिन वो बाल-बाल बच गए. पीपुल्स रिवोल्यूशनरी पार्टी ऑफ़ कांगलीपाल ने ताज़ा धमाके की ज़िम्मेदारी ली है. यह संगठन राज्य के मैतेई समुदाय के लिए अलग राज्य की माँग कर रहा है. बर्मा से सटे मणिपुर में दर्जनों अलगाववादी संगठन सक्रिय हैं. ये राज्य के अलग-अलग समुदायों का समर्थन प्राप्त होने का दावा करते आए हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें बंदिश लगाने वाले अब खुद सीख रहे हैं हिंदी18 अक्तूबर, 2008 | भारत और पड़ोस संघर्षविराम के मुद्दे पर अल्फ़ा दो फाड़24 जून, 2008 | भारत और पड़ोस मणिपुर में ग्रामीणों को हथियार मिलेंगे03 मई, 2008 | भारत और पड़ोस मणिपुर में सात हिंदी भाषियों की हत्या18 मार्च, 2008 | भारत और पड़ोस छह सैनिकों को मारने का दावा16 मार्च, 2008 | भारत और पड़ोस मणिपुर में 'छह विद्रोही' मारे गए23 फ़रवरी, 2008 | भारत और पड़ोस मणिपुर धमाके में सात लोगों की मौत16 दिसंबर, 2007 | भारत और पड़ोस मणिपुर में 'कट्टरपंथी' गिरफ़्तार20 अगस्त, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||