BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 16 दिसंबर, 2007 को 16:35 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मणिपुर धमाके में सात लोगों की मौत

मणिपुर
मणिपुर में कई अलगाववादी गुट सक्रिय हैं
भारत के पूर्वोत्तर राज्य मणिपुर में एक बस के नीचे हुए धमाके में कम से कम सात लोग मारे गए हैं और 20 लोग घायल हो गए हैं.

अभी तक किसी अलगाववादी संगठन ने इस धमाके की ज़िम्मेदारी नहीं ली है.

पुलिस के मुताबिक़ बस लमलई से कीबी जा रही है. ये दोनों छोटे शहर राजधानी क्षेत्र के पूर्वोत्तर ज़िले में स्थित हैं.

ज़िले के पुलिस अधीक्षक एल कईलून ने बीबीसी को बताया कि विस्फोटक सड़क पर बिछाए गए थे.

जैसे ही बस एक लकड़ी के पुल के पास पहुँची, धमाका हो गया. छह लोगों की मौक़े पर ही मौत हो गई.

धमाके में 20 लोग घायल हुए हैं, जिनमें से कई की हालत गंभीर बताई जा रही है.

अभी तक किसी भी विद्रोही गुट ने इस धमाके की ज़िम्मेदारी नहीं ली है. मणिपुर नें कई विद्रोही गुट हैं.

पिछली बार मणिपुर में एक छोटे से इस्लामी विद्रोही गुट पीपुल्स यूनाइटेड लिबरेशन फ़्रंट ने बस उड़ाने का दावा किया था.

लेकिन पुलिस ने राज्य के अन्य विद्रोही गुटों की भूमिका से इनकार नहीं किया है.

इससे जुड़ी ख़बरें
विद्रोहियों के हमलों में आठ की मौत
03 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस
मणिपुर में 'कट्टरपंथी' गिरफ़्तार
20 अगस्त, 2007 | भारत और पड़ोस
मणिपुर में हिंसा, 15 लोगों की मौत
09 जून, 2007 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>