|
अफ़ीम संयंत्रों पर हमले करेगा नैटो | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
नैटो इस बात के लिए पहली बार सहमत हुआ है कि वह अपने सैनिकों को अफ़ग़ानिस्तान के अफ़ीम संयंत्रों पर हमले करने की अनुमति देगा. नैटो के प्रवक्ता जेम्स अपाथुराइ ने कहा है कि नैटो के सैनिक अफ़ग़ान सेना के साथ काम करेंगे. उनका कहना था कि नशीली दवाओं के ज़रिए तालेबान को आर्थिक मदद उपलब्ध करवाने वाले लोगों के ख़िलाफ़ भी कार्रवाई की जाएगी. बुडापेस्ट में नैटो के रक्षामंत्रियों की बैठक में इसका फ़ैसला किया गया. अफ़ग़ान सैनिक अब तक नशीली दवा उद्योग के ख़िलाफ़ लड़ते रहे हैं और अब अमरीका चाहता है कि अफ़ीम के व्यापार के ख़िलाफ़ और आक्रामक लड़ाई लड़ी जाए. नैटो के इस फ़ैसले का अमरीकी रक्षामंत्री रॉबर्ट गेट्स ने स्वागत किया है. असर नैटो और अमरीकी सेना मिलकर अब तक अफ़ीम की खेती के ख़िलाफ़ तो कार्रवाई करते रहे हैं लेकिन अभी तक वे अफ़ीम के संयंत्रों और इसके वितरण पर कार्रवाई नहीं की जाती रही है. काबुल में बीबीसी के संवाददाता मार्टिन पेशेंस का कहना है कि नशीली दवाओं के ख़िलाफ़ अब तक अफ़गान सेना और पुलिस तो कार्रवाई करती रही लेकिन उसका असर न के बराबर ही हुआ है. उनका कहना है कि लेकिन अब अगर नैटो के सैनिक इसके ख़िलाफ़ कार्रवाई करेंगें तो सुरक्षा व्यवस्था पर इसका असर दिखाई दे सकता है. उल्लेखनीय है कि दुनिया के अवैध अफ़ीम का 90 प्रतिशत हिस्सा अफ़ग़ानिस्तान से आता है. अफ़ीम का उपयोग हेरोइन बनाने के लिए किया जाता है. अफ़ग़ानिस्तान में अफ़ीम के उत्पादन और इसके व्यापार को लेकर संयुक्त राष्ट्र भी चिंता जताता रहा है. | इससे जुड़ी ख़बरें 'करज़ई अफ़ीम विरोधी मुहिम में बाधक'25 जुलाई, 2008 | भारत और पड़ोस दुनिया की सबसे बड़ी अफ़ीम की फ़ैक्ट्री 22 जुलाई, 2008 | भारत और पड़ोस 'अफ़ीम से तालेबान की कमाई'24 जून, 2008 | भारत और पड़ोस कंधार में 260 टन हशीश पकड़ी गई11 जून, 2008 | भारत और पड़ोस 'अफ़ीम का विकल्प देना होगा'05 फ़रवरी, 2008 | भारत और पड़ोस 'अफ़ग़ानिस्तान में अफ़ीम उत्पादन बेकाबू'26 जून, 2007 | भारत और पड़ोस नैटो ने विवादित विज्ञापन वापस लिया25 अप्रैल, 2007 | भारत और पड़ोस अफ़ग़ानिस्तान में 'रिकॉर्ड अफ़ीम'02 मार्च, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||