BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 26 जून, 2007 को 01:36 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
'अफ़ग़ानिस्तान में अफ़ीम उत्पादन बेकाबू'
अफ़ीम की खेती
अफ़ग़ानिस्तान में अफ़ीम की खेती को लेकर चिंता बढ़ती जा रही है
नशीली दवाओं पर संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट में कहा गया है कि अफ़ग़ानिस्तान में अफ़ीम का उत्पादन नियंत्रण से बाहर होता जा रहा है.

रिपोर्ट में कहा गया है कि 90 प्रतिशत से अधिक अवैध अफ़ीम का उत्पादन अफ़गानिस्तान में होता है, जिसका उपयोग हेरोइन बनाने के लिए किया जाता है.

चिंता जताई गई है कि अफ़ग़ानिस्तान में तीस हज़ार से अधिक अंतरराष्ट्रीय सैनिकों की उपस्थिति के बावजूद वहाँ अफ़ीम का उत्पादन पिछले साल की तुलना में नाटकीय रुप से बढ़ा है.

संयुक्त राष्ट्र का कहना है कि यदि अवैध नशीली दवाओं के उत्पादन पर नियंत्रण नहीं किया जाता है तो अफ़ग़ानिस्तान में सुरक्षा व्यवस्था क़ायम करना संभव नहीं होगा.

हेलमंद की खेती

संयुक्त राष्ट्र के दस्तावेज़ बताते हैं कि 1980 के दशक में जहाँ अफ़ग़ानिस्तान दुनिया का 30 प्रतिशत अफ़ीम का उत्पादन करता था, वहीं आज यह उत्पादन तीन गुना बढ़ चुका है.

रिपोर्ट में कहा गया है कि अकेले हेलमंद प्रांत में दुनिया का आधा अवैध अफ़ीम उत्पादित होता है.

रिपोर्ट के लेखक थॉमस पीट्समैन का कहना है कि हेलमंद प्रांत में अफ़ीम का उत्पादन अब पूरे देश के उत्पादन को पीछे छोड़ चुका है.

 बर्मा दुनिया का दूसरे नंबर का अफ़ीम उत्पादक है लेकिन अफ़गानिस्तान का एक प्रांत की उससे तीन गुना ज़्यादा खेती कर रहा है
थॉमस पीट्समैन

वे बताते हैं, "हेलमंद प्रांत में 70 हज़ार हेक्टेयर में खेती होती है, खेती का यह क्षेत्र बर्मा के खेती के कुल क्षेत्र का तीन गुना है."

पीट्समैन कहते हैं, "बर्मा दुनिया का दूसरे नंबर का अफ़ीम उत्पादक देश है लेकिन अफ़गानिस्तान का एक प्रांत की उससे तीन गुना ज़्यादा खेती कर रहा है."

रिपोर्ट में कहा गया है कि नशीली दवाओं को रोकने के लिए दुनिया की एजेंसियों के बीच तालमेल बढ़ा है और इसके चलते अफ़ग़ानिस्तान से अफ़ीम और कोलंबिया से कोकीन की तस्करी करने वाले अफ़्रीका से नए रास्ते भी तलाश रहे हैं.

संयुक्त राष्ट्र का कहना है कि इस ख़तरे से तुरंत निपटा जाना चाहिए ताकि एचआईवी, एड्स, मलेरिया और टीबी से जूझ रहे अफ़्रीका को नशीली दवाओं के ख़तरे से बचाया जा सके.

रिपोर्ट में कहा गया है कि वैसे नशीली दवाओं का बाज़ार वर्ष 2005-06 में कमोबेश स्थिर रहा है.

अफ़ीम की खेतीअफ़ीम के नए ठिकाने
संयुक्त राष्ट्र ने पाकिस्तान अफ़ग़ानिस्तान और ईरान को स्वर्णिम त्रिभुज कहा.
इससे जुड़ी ख़बरें
नैटो ने विवादित विज्ञापन वापस लिया
25 अप्रैल, 2007 | भारत और पड़ोस
विज्ञापन को लेकर नैटो की निंदा
24 अप्रैल, 2007 | भारत और पड़ोस
अफ़ग़ानिस्तान में 'रिकॉर्ड अफ़ीम'
02 मार्च, 2007 | भारत और पड़ोस
अफ़ीम की बढ़ती खेती पर चिंता
02 सितंबर, 2006 | पहला पन्ना
'तालेबान की नशा विरोधी नीति कामयाब'
19 जनवरी, 2004 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>