BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 05 अक्तूबर, 2008 को 15:48 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
टाटा मोटर्स का कुछ जगहों का दौरा
सिंगुर में विरोध प्रदर्शन
विपक्ष के विरोध प्रदर्शन के चलते टाटा ने सिंगुर से संयंत्र हटाने का फ़ैसला किया
पश्चिम बंगाल में सिंगुर से टाटा मोटर्स के नैनो परियोजना हटाने के बाद संभावित विकल्पों को लेकर चर्चा ज़ोरों पर है.

इस संबंध में टाटा मोटर्स के प्रबंध निदेशक रविकान्त की कर्नाटक और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्रियों से मुलाक़ात हुई है.

प्रबंध निदेशक रविकान्त ने आज कर्नाटक के धारवाड़ ज़िले का दौरा किया.

मुलाक़ात के बाद मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा का कहना था कि कर्नाटक सरकार के दरवाज़े टाटा मोटर्स के लिए हमेशा खुले हैं और अगर टाटा मोटर्स नैनो परियोजना कर्नाटक लाने का फ़ैसला करती है तो उसे हरसंभव मदद मुहैया कराई जाएगी.

मुख्यमंत्री ने ये भी बताया कि अगले 10-15 दिन में उनकी मुलाक़ात टाटा समूह के प्रमुख रतन टाटा से भी हो सकती है.

आंध्र प्रदेश दौरा

इसके बाद नैनो परियोजना का दल आंध्र प्रदेश गया जहाँ उनकी मुलाक़ात मुख्यमंत्री वाईएस राजशेखर रेड्डी और उद्योग मंत्री गीता रेड्डी से हुई.

मुलाक़ात के बाद उद्योग मंत्री ने विश्वास व्यक्त किया कि नैनो परियोजना आंध्र प्रदेश में ही आएगी.

रतन टाटा
टाटा समूह के प्रमुख रतन टाटा से मुलाक़ात के बाद होगा अंतिम फ़ैसला

टाटा समूह के दल ने आंध्र प्रदेश में विशाखापट्टनम्, हैदराबाद और कर्नाटक से लगे अनंतपुर का दौरा किया है.

इस बीच गुजरात से मिल रही ख़बरों के अनुसार मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी नैनो परियोजना को राज्य में लाने की कोशिश में लगे हैं.

यात्रा के बाद टाटा मोटर्स के दल का कहना था कि समूह के प्रमुख रतन टाटा से मुलाक़ात के बाद ही अंतिम फ़ैसला किया जाएगा.

सिंगुर से वापसी

बीते शुक्रवार को रतन टाटा ने पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य से मुलाक़ात के बाद घोषणा की थी कि वो सिंगुर में टाटा का संयंत्र बंद करने जा रहे हैं.

पश्चिम बंगाल सरकार ने दो वर्ष पहले नैनो परियोजना के लिए 100 एकड़ ज़मीन का अधिग्रहण किया था लेकिन किसानों ने विपक्षी तृणमूल कांग्रेस पार्टी के नेतृत्व में ज़मीन वापस माँगना शुरू कर दिया.

दस हज़ार से अधिक किसान मुआवज़ा लेकर ज़मीन देने को तैयार थे लेकिन दो हज़ार किसान किसी हालत में ज़मीन नहीं छोड़ना चाहते थे.

टाटा के कर्मचारियों और इंजीनियरों पर कई बार हमले हुए जिसके बाद वहाँ पिछले महीने के शुरू में कामकाज बंद कर दिया गया था.

इससे जुड़ी ख़बरें
सिंगुर में सीपीएम ने बंद रखा
04 अक्तूबर, 2008 | भारत और पड़ोस
क्या नैनो चली पंतनगर?
04 अक्तूबर, 2008 | भारत और पड़ोस
टाटा ने संयंत्र हटाने का फ़ैसला किया
03 अक्तूबर, 2008 | भारत और पड़ोस
सिंगुर पर सोनिया से मिलेंगी ममता
29 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>