|
पटाखा बनाते हुए विस्फोट: सात मरे | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
उड़ीसा में पटाखा बनाने वाले एक कारखाने में हुए विस्फोट में कम से कम सात लोगों की मौत हो गई है और दो लोग गंभीर रुप से घायल हुए हैं. घटना बालासोर ज़िले के गुंडुरीपाड़ा गाँव में स्थित पटाखा कारखाने में रविवार की शाम हुई. घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती किया गया है. पुलिस का कहना है कि इस हादसे में और लोगों के हताहत होने की आशंका है लेकिन अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है. पुलिस को संदेह है कि यह पटाखा बनाने का अवैध कारखाना था और अगले महीने दीवाली के लिए पटाखे बनाए जा रहे थे. घटना बालासोर से पुलिस अधिकारी यशवंत कुमार जेठवा ने बीबीसी को बताया कि यह हादसा सृष्टिधर नायक के घर पर हुई. उन्होंने बताया कि जिस समय विस्फोट हुआ उस समय परिवार के कुछ लोग बरामदे में बैठकर टीवी देख रहे थे. अधिकारियों का कहना है कि विस्फोट इतना शक्तिशाली था कि घर की छत धसक गई और इससे नुक़सान ज़्यादा हुआ. सृष्टिधर नायक इस हादसे के बाद से लापता हैं लेकिन उनके परिवार के कुछ लोग मारे गए हैं. पुलिस घटनास्थल पर पहुँच गई है और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि विस्फोट किस वजह से हुआ. | इससे जुड़ी ख़बरें उड़ीसाः ताज़ा हिंसा के बाद सैकड़ों बेघर28 अगस्त, 2008 | भारत और पड़ोस उड़ीसा में ईसाइयों के ख़िलाफ़ हमले26 अगस्त, 2008 | भारत और पड़ोस ट्रेन में आग: 32 की मौत, कई घायल01 अगस्त, 2008 | भारत और पड़ोस पटाखों में लगी आग से सात की मौत01 नवंबर, 2005 | भारत और पड़ोस तकनीक के साथ बदलते पटाखे 27 अक्तूबर, 2005 | भारत और पड़ोस आंध्र प्रदेश मे विस्फोट, 10 मरे20 अप्रैल, 2005 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||