BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 26 सितंबर, 2008 को 14:57 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
नैनो परियोजना को बचाने के लिए वार्ता
टाटी की नैनो कार
टाटा अपनी नैनो परियोजना हटाना चाहता है
पश्चिम बंगाल के सिंगुर में टाटा की नैनो परियोजना को लेकर राज्य सरकार और टाटा के अधिकारी रविवार को बातचीत करेंगे.

बातचीत कोलकाता में होगी. राज्य के मुख्य सचिव अमित किरण देव ने कोलकाता में पत्रकारों को ये जानकारी दी.

उन्होंने बताया, "सरकार और टाटा के अधिकारियों के बीच रविवार 28 सितंबर को कोलकाता में बातचीत होगी."

हालाँकि उन्होंने यह जानकारी नहीं दी कि सरकार और टाटा की ओर से बातचीत का प्रतिनिधित्व कौन करेगा. यह बैठक ऐसे समय हो रही है जब ऐसी अटकलें लगाई जा रही हैं कि टाटा अपनी नैनो परियोजना को राज्य से बाहर ले जा रहा है.

किसानों की अधिगृहित 400 एकड़ ज़मीन को लौटाने की मांग को लेकर ममता बैनर्जी की तृणमूल कांग्रेस के आंदोलन के कारण टाटा ग्रुप चिंतित है.

विवाद

पिछले दिनों राज्यपाल गोपालकृष्ण गांधी की मध्यस्थता से सरकार और तृणमूल कांग्रेस की बातचीत भी हुई थी और समझौता भी हुआ था. लेकिन समझौते से ज़मीन वापसी को लेकर पैदा हुए विवाद का हल नहीं निकल पाया.

तृणमूल कांग्रेस की मांग है कि टाटा अपनी कल-पुर्ज़े बनाने वाला संयंत्र कहीं और ले जाए लेकिन सरकार और टाटा मोटर्स का कहना है कि कल-पुर्ज़े बनाने वाला संयंत्र कहीं और नहीं ले जाया जा सकता अन्यथा पूरी की पूरी परियोजना ख़तरे में पड़ जाएगी.

सिंगुर में टाटा की नैनो परियोजना के लिए सरकार ने किसानों की ज़मीन का अधिग्रहण किया था. लेकिन ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस इसका विरोध कर रही है.

तृणमूल कांग्रेस का कहना है कि सरकार ने किसानों की इच्छा के विपरीत ज़मीन पर क़ब्ज़ा किया है.

इससे जुड़ी ख़बरें
टाटा ने परियोजना समेटनी शुरू की
22 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
सरकार का प्रस्ताव ममता ने ठुकराया
12 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
नाखुश टाटा को समझाने की कोशिश
08 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
नैनो का निर्माण स्थगित रहेगा: टाटा
08 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>