BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 12 सितंबर, 2008 को 10:07 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
यूरेनियम चोरी मामले में आत्मसमर्पण

यूरेनियम खनिज
पुलिस ने खदान से यूरेनियम चोरी करने के आरोप में पाँच लोगों को गिरफ़्तार किया था
पूर्वोत्तर राज्य मेघालय में यूरेनियम चोरी करने के मामले में एक व्यक्ति ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है.

जॉन खोंगमिन नामक इस व्यक्ति को पुलिस यूरेनियम चोरी के सिलसिले में तलाश रही थी.

ऐसे समय में जब भारत, अमरीका के साथ असैन्य परमाणु समझौता कर रहा है और पूरी दुनिया को आश्वासन दे रहा है कि वह परमाणु तकनीक और पदार्थों के अप्रसार के लिए प्रतिबद्ध है, यूरेनियम चोरी की ख़बर उसे चिंता में डाल सकती है.

जॉन खोंगमिन के पिता भारत के परमाणु खनिज विभाग में काम कर रहे हैं.

पश्चिम खासी हिल्स ज़िले के पुलिस अधीक्षक एम खकरांग ने बताया, "चूँकि जॉन के पिता परमाणु खनिज विभाग के कर्मचारी हैं, हमें संदेह हैं कि वह इस चोरी का सरगना हो सकता है. हम यह भी पता लगा रहे हैं कि इस चोरी में कोई भीतरी आदमी तो लिप्त नहीं है."

परमाणु खनिज विभाग मेघालय में मौजूद यूरेनियम खदानों की देखभाल करता है.

इससे पहले पुलिस ने खदान से यूरेनियम चोरी करने के आरोप में पाँच लोगों को गिरफ़्तार किया था. इन लोगों के पास से अपरिष्कृत यूरेनियम का एक पैकट मिला था.

खकरांग ने बताया, "हम पता लगा रहे हैं कि कहीं इन लोगों ने और यूरेनियम की चोरी तो नहीं की. हम पता लगा रहे हैं कि वे इसे कहाँ बेचने वाले थे."

जाँच बाकी

पुलिस का कहना है कि वे अभी पक्के तौर पर नहीं कह सकते हैं इस सिलसिले में गिरफ़्तार किए गए लोग किसी अंतरराष्ट्रीय गिरोह का हिस्सा हैं या महज़ मामूली चोर जो कुछ पैसा कमाना चाह रहे थे.

 चूँकि जॉन के पिता परमाणु खनिज विभाग के कर्मचारी हैं, हमें संदेह हैं कि वह इस चोरी का सरगना हो सकता है. हम यह भी पता लगा रहे हैं कि इस चोरी में कोई भीतरी आदमी तो लिप्त नहीं है
पुलिस अधीक्षक

यूरेनियम की बरामदगी सोमवार को मैरंग गाँव से हुई थी. ग़िरफ़्तार किए गए लोगों में इस गाँव का प्रधान भी शामिल है. जॉन खोंगमिन एक जनजाति समुदाय से ताल्लुक रखता है.

यूरेनियम एक रेडियोएक्टिव पदार्थ है और परमाणु हथियार बनाने के लिए इसका उपयोग होता है. हालांकि हथियार बनाने के लिए इसे परिष्करण की जटिल प्रक्रिया से गुज़रना पड़ता है.

मेघालय में यूरेनियम के खदानों का पता 1990 के दशक के शुरुआत में लगा था लेकिन स्थानीय आदिवासियों के विरोध के चलते सरकार अभी तक इसका खनन शुरु नहीं कर सकी है.

यूरेनियम चोरी के सिलसिले में पुलिस पहले भी मेघालय में कुछ लोगों को ग़िरफ़्तार कर चुकी है.

जादूगोड़ा गुड़िया ( फाइल फोटो)विकिरणों से मरते लोग
जादूगोड़ा में विकिरण प्रभावित लोगों से जुड़ी नई रिपोर्ट..
जादूगोड़ा का सच
जादूगोड़ा में यूरेनियम खनन के बाद निकले कचरे के बीच जीते लोगों का सच.
दुनियादुनिया उरांव की दुनिया
परमाणु कचरे के पास रहने वाले दुनिया उरांव की दुनिया बदली हुई है.
इससे जुड़ी ख़बरें
यूरेनियम तस्करी: पाँच गिरफ़्तार
10 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
मेघालय में यूरेनियम खनन की योजना
07 सितंबर, 2007 | भारत और पड़ोस
"दूषित" पानी पीने को मजबूर
25 मई, 2006 | भारत और पड़ोस
रूस भारत को यूरेनियम बेचेगा
14 मार्च, 2006 | भारत और पड़ोस
तमिलनाडु में यूरेनियम बरामद
16 अक्तूबर, 2003 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>