BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 03 मार्च, 2008 को 11:20 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
विकिरण से जूझ रहे हैं जादूगोड़ावासी

गुडिया ( फाइल फोटो)
नौ वर्ष की गुड़िया न तो बोलती है और न ही कुछ समझती है
अमरीका के साथ परमाणु सौदे पर भले ही सरकार अस्थिर हो जाती हो लेकिन भारत में यूरेनियम की खान में काम करने वालों की सुध किसी को नहीं है.

झारखंड के जादूगोड़ा की यूरेनियम खान के आस-पास रहने वाले लोगों पर किए गए एक ताज़ा अध्ययन के अनुसार लोगों पर रेडियोधर्मी विकिरण का बहुत बुरा प्रभाव पड़ रहा है.

इंडियन डॉक्टर्स फॉर पीस एंड डेवलपमेंट (आईडीपीडी) से जुड़े डॉक्टरों ने दो मार्च को जारी ताज़ा रिपोर्ट में कहा है कि विकिरण के कारण बच्चों में जन्मजात आनुवंशिक बीमारियां आम हैं.

हालांकि जादूगोड़ा में यूरेनियम खनन का काम देखने वाली कंपनी यूरेनियम कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड ने इस रिपोर्ट को ग़लत क़रार दिया है.

 महिलाओं में बांझपन, बच्चों में जन्मजात विकलांगता और ऐसे बच्चों के मरने की संख्या, कैंसर पीड़ितों की बड़ी संख्या जादूगोड़ा में देखने को मिलीं
डॉ शकील, शोधकर्ता

आईडीपीडी की तरफ से रिपोर्ट तैयार करने वाले डॉ शकील ने बीबीसी को बताया कि उन्होंने जादूगोड़ा और आसपास के इलाक़ों में लोगों का परीक्षण किया और पाया कि जादूगोड़ा की खदान के पास के लोगों में बीमारियां अधिक हैं बनिस्पत खान से दूर रहने वालों के.

उनका कहना था, "हमारे आकड़ों के अनुसार जादूगोड़ा की खदान और टेलिंग पौंड के पास के लोगों में चार तरह की समस्याएँ अधिक हैं. महिलाओं में बांझपन, बच्चों में जन्मजात विकलांगता और ऐसे बच्चों में अधिक मृत्यु दर, कैंसर पीड़ितों की बड़ी संख्या जादूगोड़ा में देखने को मिलीं".

इतना ही नहीं, आकड़ों के अनुसार जादूगोड़ा की आबादी की औसत आयु झारखंड की औसत उम्र से काफी कम देखी गई.

झारखंड के लोगों की औसत उम्र 62 साल है जबकि जादूगोड़ा में दो तिहाई लोग 62 से पहले ही मर जाते हैं.

 जादूगोड़ा में बिल्कुल सुरक्षित तरीके से खनन कार्य होता है और यहां किसी तरह की विकिरण की कोई समस्या नहीं है. जो मौतें हो रही हैं उनका संबंध कुपोषण इत्यादि से है
रमेंद्र गुप्ता, यूसिल प्रबंध निदेशक

इस रिपोर्ट के बारे में पूछने पर यूसिल के प्रबंध निदेशक रमेंद्र गुप्ता ने बीबीसी से कहा, "मैंने ये रिपोर्ट नहीं देखी इसलिए इस पर कुछ नहीं कह सकता लेकिन मैं इतना ज़रुर कहूँगा कि इस तरह की रिपोर्टें ग़लत और बेबुनियाद हैं".

उन्होंने कहा, "जादूगोड़ा में बिल्कुल सुरक्षित तरीके से खनन कार्य होता है और यहां किसी तरह की विकिरण की कोई समस्या नहीं है. जो मौतें हो रही हैं उनका संबंध कुपोषण इत्यादि से है. इसका यूरेनियम खान से कोई संबंध नहीं है".

उल्लेखनीय है कि जादूगोड़ा में लोगों के ख़राब स्वास्थ्य के बारे में पहले भी कुछ रिपोर्टें आई हैं लेकिन पहली बार डॉक्टरों ने इस तरह की रिपोर्ट तैयार की है.

आईडीपीडी से जुडे़ डॉक्टर अरुण मित्रा बताते हैं कि जादूगोड़ा में जिस तरह की समस्याएं दिखी हैं वैसी ही समस्याएं ऑस्ट्रेलिया और कनाडा की यूरेनियम खानों के पास भी पाई गई हैं.

डॉ मित्रा और आईडीपीडी के अन्य डॉक्टर कहते हैं कि जादूगोड़ा के मामले में और भी डॉक्टरी शोध होने चाहिए.

यूरेनियम अयस्क ले जाता ट्रक
जादूगोड़ा में खुले में यूरेनियम अयस्क ले जाया जाता है

यह पूछे जाने पर कि यूसिल तो इस तरह की रिपोर्टों को मानता ही नहीं है, डॉ शकील कहते हैं, "हमने तो मांग की है कि यूसिल एक बायो मार्कर स्टडी करे जिसमें गुणसूत्रों में आने वाले बदलाव का पता चल सके. एक छोटा शोध पेशाब में आने वाले यूरेनियम की मात्रा का भी किया जा सकता है जिससे बहुत कुछ साफ हो जाएगा".

आईडीपीडी इंटरनेशनल फिज़िशियन्स फॉर प्रीवेन्शन ऑफ न्यूकलियर वॉर (आईपीपीएनडबल्यू) से जुड़ी हुई है और इसे 1985 में नोबल शांति पुरस्कार भी मिला है.

जादूगोड़ा में रेडियोधर्मी विकिरण से प्रभावित लोगों के लिए इस तरह की रिपोर्टों के क्या मायने हैं, झारखंडी ऑर्गेनाइजेशन अगेनस्ट रेडिएशन के घनश्याम बिरुली कहते हैं कि इस तरह की रिपोर्टों से उनके आंदोलन को मदद मिलेगी.

बिरुली पिछले दस वर्षों से रेडियोधर्मी विकिरण से होने वाले प्रभाव के विषय में स्थानीय लोगों को जागरुक कर रहे हैं.

वो कहते हैं, "इस रिपोर्ट के बाद हम यूसिल से मांग करेंगे कि वो लोगों को मुआवज़ा दे और टेलिंग पौंड के पास रहने वालों लोगों को कहीं सुरक्षित स्थान पर बसाए".

भारत में परमाणु ऊर्जा और इससे जुड़ा हर मुद्दा अत्यंत संवेदनशील माना जाता है और इस पर कुछ कहना बहुत गंभीर माना जाता है.

बुद्धिजीवी, वैज्ञानिक और डॉक्टर जादूगोड़ा के लोगों की बात भले ही उठाते रहे हों लेकिन अमरीका के साथ परमाणु सौदा करने वाली केंद्र सरकारों ने कभी भी इन लोगों पर ध्यान नहीं दिया है.

जादूगोड़ा का सच
जादूगोड़ा में यूरेनियम खनन के बाद निकले कचरे के बीच जीते लोगों का सच.
दुनियादुनिया उरांव की दुनिया
परमाणु कचरे के पास रहने वाले दुनिया उरांव की दुनिया बदली हुई है.
गुड़ियाबेज़ुबान गुड़िया का दर्द
मानसिक और शारीरिक रुप से अक्षम गुड़िया अपना दर्द भी बयान नहीं कर सकती.
मोतीटूटते पैरों वाला मोती
मोती के पैर अंदर से 14 बार टूटे हैं और वो गले हुए से प्रतीत होते हैं.
यूसीआईएल गेटयूसीआईएल का पक्ष
यूरेनियम खनन का कार्य संभालने वाली कंपनी यूसीआईएल क्या कहती है?
ट्रकखुले में जाता यूरेनियम
यूरेनियम का अयस्क इन ट्रको में बिना ढंके आबादी के बीच से जाता है.
पानीजादूगोड़ा: ऑडियो रिपोर्ट
जादूगोड़ा से जुड़ी रेडियो रिपोर्टों की सीरिज़ सुनने के लिए क्लिक करें.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>