|
उड़ीसा की गूँज इटली तक पहुँची | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इटली ने कहा है कि वह भारतीय राजदूत को तलब कर उड़ीसा में ईसाइयों पर हमले रोकने की माँग करेगा. गुरुवार को इटली सरकार की कैबिनेट की बैठक में ये फ़ैसला किया गया. बैठक के बाद कहा गया है कि उड़ीसा में ईसाइयों पर हो रहे हमले अस्वीकार्य हैं और रोम स्थित भारतीय राजूदत को बुला कर उनसे माँग की जाएगी कि भारत सरकार इस दिशा में कोई निर्णायक क़दम उठाए. उड़ीसा मामले की गूँज इतालवी कैबिनेट में इस क़दर छाई रही कि उसने यूरोपीय संघ के मौजूदा अध्यक्ष फ़्रांस से भी इस मामले को भारतीय विदेश मंत्रालय के सामने उठाने को कहा है. इससे पहले पोप बेनेडिक्ट ने भी ईसाइयों पर हो हमले को अमानवीय बताया था. इस बीच भारतीय ईसाई संगठनों ने ईसाइयों के ख़िलाफ़ हिंसा के विरोध में शुक्रवार को देश के सभी मिशनरी स्कूल बंद रखने का फ़ैसला किया है. सरकार से अपील विश्व हिंदू परिषद के नेता स्वामी लक्ष्मणानंद सरस्वती की हत्या के बाद शनिवार से ही हिंसा शुरु हो गई थी. सोमवार को विहिप के बुलाए बंद के बाद ईसाइयों के ख़िलाफ़ ख़ासी हिंसा हुई थी और कई गिरिजाघरों को आग लगा दी गई थी.
शनिवार से जारी हिंसा में कंधमाल और गजपति ज़िलों में 11 लोग मारे जा चुके हैं. इस बीच ऑल इंडिया क्रिश्चियन काउंसिल ने केंद्र में सत्तारूढ़ संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (यूपीए) की अध्यक्ष सोनिया गांधी को पत्र लिख कर उड़ीसा की स्थिति को गंभीर बताया है. काउंसिल की ओर से डॉक्टर जॉन दयाल ने यूपीए अध्यक्ष को लिखे पत्र में कहा है कि उड़ीसा सरकार ईसाईयों की हत्या, उनकी संपत्तियों को हो रहे नुकसान और चर्चों पर हमले रोकने में बिल्कुल विफल साबित हुई है. काउंसिल ने उड़ीसा सरकार में शामिल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर सांप्रदायिक भावना भड़काने का आरोप लगाया है. उन्होंने हिंसा रोकने के लिए कंधमाल ज़िले में सेना भेजने, विहिप नेता की हत्या की सीबीआई से जाँच कराने और हिंसा में मारे गए लोगों के परिजनों को अविलंब मुआवजा देने की माँग की है. डॉक्टर दयाल का कहना है कि उड़ीसा में हुई ताज़ा हिंसा में ईसाई समुदाय के तीस लोग मारे गए हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें उड़ीसाः ताज़ा हिंसा के बाद सैकड़ों बेघर28 अगस्त, 2008 | भारत और पड़ोस अनाथाश्रम पर हमले में महिला की मौत25 अगस्त, 2008 | भारत और पड़ोस उड़ीसा में बंद का व्यापक असर25 अगस्त, 2008 | भारत और पड़ोस कंधमाल में बंद का आह्वान, कर्फ्यू लगा24 अगस्त, 2008 | भारत और पड़ोस उड़ीसा में विहिप नेता समेत पाँच की मौत23 अगस्त, 2008 | भारत और पड़ोस अल्पसंख्यक आयोग की टीम उड़ीसा पहुँची08 जनवरी, 2008 | भारत और पड़ोस 'हिंसा में ईसाई भी शामिल थे'06 जनवरी, 2008 | भारत और पड़ोस | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||