BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 19 अगस्त, 2008 को 09:48 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
भाखड़ा बांध में जलस्तर बढ़ा

बाढ़ (फाइल फोटो)
अगर भाखड़ा बांध में अधिक पानी भर गया तो पूरे पंजाब में तबाही मच सकती है
पंजाब में बाढ़ की स्थिति बदतर होती जा रही है और भाखड़ा व्यास प्रबंधन बोर्ड ने पानी के बढ़ते स्तर की चेतावनी दी है.

बोर्ड ने कहा है कि पिछले पांच दिन से लगातार होती बारिश के बाद गोविंद सागर जलाशय में पानी खतरे के स्तर से थोड़ा ही नीचे है.

इस जलाशय में भाखड़ा नंगल बांध का पानी जमा होता है.

बोर्ड ने चेयरमैन उमेश चंद्र मिश्रा ने बताया कि जलाशय की गहराई 1680 फीट है और अब पानी का स्तर इससे सिर्फ दस फीट नीचे पहुंच चुका है.

इस चेतावनी के बाद पंजाब सरकार की नींद उड़ी हुई है क्योंकि पिछले हफ्ते सतलज नदी के तटबंध टूटने के बाद जलंधर, कपूरथला, मोगा और फिरोज़पुर के डेढ़ सौ से अधिक गांवों में पानी भर गया था.

इस घटना के बाद राज्य सरकार को स्थानीय स्तर पर सेना की मदद लेनी पड़ी थी ताकि राहत और बचाव कार्य किए जा सकें.

सिंचाई विभाग के अधिकारियों का कहना है कि अगर भाखड़ा बांध खोलना पड़ा तो पंजाब में अप्रत्याशित स्तर पर बाढ़ आ सकती है और इसके कारण सतलज के तटबंधों पर किया गया काम बर्बाद हो सकता है.

अधिकारियों का कहना है कि पिछले एक हफ्ते से जारी बारिश के कारण पहले ही पंजाब के कई इलाक़ों में पानी भरा हुआ है.

उधर बोर्ड के अधिकारियों के अनुसार पहली चिंता भाखड़ा बांध की सुरक्षा की है. बोर्ड अधिकारी मिश्रा ने कहा, "हमने राज्य सरकार को 14 अगस्त को ही चेतावनी दी थी कि निचले इलाक़ों में बाढ़ नियंत्रण से जुड़े उपाय किए जाएं. हमने आज लिखित में भी ये बात कही है".

हालांकि अधिकारी कहते हैं कि अभी तत्काल चिंता की कोई बात नहीं है लेकिन अगर बारिश अधिक होती है तो दिक्कत हो सकती है.

इससे जुड़ी ख़बरें
बाढ़ के कारण पैंतीस लोगों की मौत
19 जून, 2008 | भारत और पड़ोस
साथी नहीं मुसीबत बने हाथी
02 जुलाई, 2008 | भारत और पड़ोस
उत्तर भारत में बाढ़ की स्थिति गंभीर
27 जुलाई, 2008 | भारत और पड़ोस
पंजाब में बाढ़ से भारी तबाही
18 अगस्त, 2008 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>