BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 18 अगस्त, 2008 को 05:59 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
पंजाब में बाढ़ से भारी तबाही
बाढ़ (फ़ाइल फ़ोटो)
पंजाब के कई ज़िले बाढ़ से ख़ासे प्रभावित हुए हैं
लगातार हो रही भारी बारिश ने उत्तर भारतीय राज्य पंजाब में ज़बरदस्त तबाही मचाई है. जालंधर, मोगा, फिरोज़पुर और कपूरथला ज़िले बाढ़ से खासे प्रभावित हुए हैं.

भारी बारिश के कारण सतलुज नदी पर बने धुस्सी बाँध में 150 फ़ीट चौड़ी दरार पैदा हो गई है जिसकी वजह से करीब 100 गाँवों में पानी घुस गया है.

सेना की मदद से प्रभावित गाँवों के तक़रीबन 250 परिवारों को सुरक्षित जगहों पर पहुँचाया गया है जबकि सैकड़ों परिवार अब भी बाढ़ में फंसे हुए हैं.

बाढ़ ने जालंधर-फ़िरोज़पुर रेल सेवा को भी प्रभावित किया है.

रेलवे के अनुसार किसी अनहोनी को टालने के लिए रविवार से इस रेल लाइन की सभी ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है.

अधिकारियों का कहना है कि बाढ़ ने हज़ारों एकड़ क्षेत्र पर लगी धान की खेती को पूरी तरह तबाह कर दिया है.

जालंधर की लोहियाँ सबडिवीज़न के कई गाँव पानी में डूब गए हैं.

आकलन का आदेश

इस बाढ़ के कारण अब तक किसी के मारे जाने की ख़बर नहीं है.

इस बीच, राज्य के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने बारिश से होने वाली तबाही का आकलन करने का आदेश दिया है.

पटियाला में घग्गर नदी भी ख़तरे के निशान से सिर्फ़ छह इंच नीचे बह रही है. इसकी वजह से अधिकारियों ने पाटरन और समाना सबडिवीज़न के गाँवों को सतर्क कर दिया है.

उनका कहना है कि नदी में अचानक पानी बढ़ जाने से बाढ़ की स्थिति पैदा हो सकती है.

मौसम विभाग ने पंजाब और हरियाणा राज्यों के कुछ स्थानों पर और बारिश होने की भविष्यवाणी की है क्योंकि इन दोनों ही राज्यों में उत्तर-पश्चिम मानसून सक्रिय है.

हरियाणा के यमुनानगर, सोनीपत और भिवानी में भी स्थिति चिंताजनक है.

मौसम विभाग का कहना है कि रावी नदी तरनतारन के अजनाला में ख़तरे के निशान पर बह रही है और अधिकारियों ने क्षेत्र के लोगों को सतर्क कर दिया है.

पंजाब के मधोपुर को सबसे ज़्यादा पानी वाला क्षेत्र बताया गया है जहाँ 101 मिलीमीटर बारिश रिकार्ड की गई है जबकि रंजीत सागर बाँध क्षेत्र में 87 मिलीमीटर बारिश रिकार्ड की गई.

इससे जुड़ी ख़बरें
उत्तर भारत में बाढ़ की स्थिति गंभीर
27 जुलाई, 2008 | भारत और पड़ोस
आंध्र प्रदेश में बाढ़ का क़हर
30 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस
दक्षिण एशिया में बाढ़ से लाखों बेघर
11 सितंबर, 2007 | भारत और पड़ोस
'बाढ़ पीड़ितों में महामारी का खतरा'
07 अगस्त, 2007 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>