|
'सिंह इज़ किंग' के ख़िलाफ़ प्रदर्शन | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमृतसर में कुछ लोगों ने हिंदी फ़िल्म 'सिंह इज़ किंग' का प्रदर्शन रोकने की कोशिश की है. ज़बर्दस्त प्रचार के बाद शुक्रवार को रिलीज़ हुई इस फ़िल्म में अक्षय कुमार ने एक सिख युवक की भूमिका अदा की है. इस कॉमेडी फ़िल्म में कटरीना मुख्य अभिनेत्री हैं. पुलिस के मुताबिक लगभग बीस से पच्चीस की संख्या में जुटे युवाओं ने अमृतसर के अन्नाम थिएटर के बाहर फ़िल्म के पोस्टर फाड़ डाले और सिनेमाघर के अंदर घुसने की कोशिश की. ये लोग सिख यूथ फ़ेडरेशन के बैनर तले फ़िल्म का विरोध कर रहे थे. उनका कहना था कि इसके प्रदर्शन से सिखों की भावनाएँ आहत हुई हैं. इनमें से कुछ प्रदर्शनकारी जरनैल सिंह भिंडरावाला की तस्वीर हाथों में लिए फ़िल्म के विरोध में नारे लगा रहे थे. पुलिस ने इस मामले में चार लोगों को हिरासत में लिया है. इस घटना को देखते हुए पंजाब पुलिस ने अमृतसर के दूसरे सिनेमाघरों की सुरक्षा भी बढ़ा दी है. 'सिंह इज़ किंग' की रिलीज़ से पहले ही फ़िल्म को लेकर कुछ विवाद उठे थे लेकिन दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी के साथ फ़िल्म निर्माता की बातचीत के बाद विवाद सुलझने की बात कही गई थी. इस बातचीत में विपुल शाह इसके लिए राज़ी हो गए थे कि वो फ़िल्म के प्रदर्शन से पहले विवादित हिस्से के बारे में स्पष्टीकरण दिखाएंगे. | इससे जुड़ी ख़बरें 'पॉज़िटिव सोच बनाती है किंग'07 अगस्त, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस बॉलीवुड को हो रहा है राजनीतिज्ञों से फ़ायदा05 अगस्त, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस विवादित 'ट्रांसजेंडर' शो की शुरुआत06 मार्च, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस 'जोधा-अकबर' पर मध्य प्रदेश में रोक हटी26 फ़रवरी, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस जोधा के राज्य में 'जोधा अकबर' नहीं15 फ़रवरी, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||