BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 06 अगस्त, 2008 को 10:17 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मुशर्रफ़ का चीन दौरा रद्द
परवेज़ मुशर्रफ़
पाकिस्तान मुस्लिम लीग (नवाज़) ने लगाता मुशर्रफ़ पर निशाना साधा है
पाकिस्तान के राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ़ बीजिंग में शुक्रवार को ओलंपिक के उद्घाटन समारोह में शामिल नहीं होंगे. मुशर्रफ़ को बुधवार को चीन जाना था लेकिन ये कार्यक्रम रद्द कर दिया गया है.

ये ख़बर उस समय आई है जब पाकिस्तानी अख़बारों और समाचार एजेंसियों में अटकलें लगाई जा रही है कि मुशर्रफ़ पर महाभियोग चलाया जा सकता है. हालाँकि, इस बारे में कोई भी आधिकारिक बयान नहीं आया है.

समाचार एजेंसियों के अनुसार पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मोहम्मद सादिक़ ने भी राष्ट्रपति के यात्रा कार्यक्रम के रद्द होने की पुष्टि की है लेकिन इसका क्या कारण है, इस बारे में कुछ नहीं कहा है.

ग़ौरतलब है कि मुशर्रफ़ के राजनीतिक समर्थक पिछले चुनावों में हार गए थे लेकिन लगातार दबाव के बावजूद मुशर्रफ़ ने इस्तीफ़ा देने की कोई बात नहीं की है.

महाभियोग का दबाव

 चीन से हमारे विशेष संबंध और दोस्ताना रिश्तों को देखते हुए इसकी कल्पना नहीं की जा सकती कि कोई पाकिस्तानी नेता चीन के लिए ऐसे ख़ास मौक़े पर अपनी यात्रा रद्द करेगा
सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी

उधर प्रधानमंत्री यूसुफ़ रज़ा गिलानी के नेतृत्व वाली गठबंधन सरकार की दो प्रमुख पार्टियाँ पाकिस्तानी पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) और पाकिस्तान मुस्लिम लीग (नवाज़) के नेता आसिफ़ अली ज़रदारी और नवाज़ शरीफ़ के बीच बुधवार को लगातार दूसरे दिन बैठक हो रही है.

मंगलवार को दोनों के बीच अहम बैठक हुई थी लेकिन किसी भी पार्टी के नेता ने अंदर हुई बातों के बारे में बताने से इनकार कर दिया.

समाचार एजेंसियों का कहना है कि इस बैठक में मुशर्रफ़ के ऊपर महाभियोग चलाने के बारे में और पिछले साल नवंबर में बर्ख़ास्त किए गए जजों को बहाल करने के मामलों पर विचार किया जा रहा है.

गठबंधन सरकार में शामिल नवाज़ शरीफ़ की पाकिस्तान मुस्लिम लीग (नवाज़) के मंत्रियों ने इस साल मई महीने में इस्तीफ़ा दे दिया था लेकिन सरकार को बाहर से अपना समर्थन जारी रखा था.

पाकिस्तान मुस्लिम लीग (नवाज़) की माँग है कि उच्चतम न्यायालय और उच्च न्यायालयों के उन न्यायाधीशों को बहाल किया जाए जिन्हें मुशर्रफ़ ने बर्ख़ास्त कर दिया था. समाचार एजेंसियों के अनुसार नवाज़ शरीफ़ ने सरकार पर मुशर्रफ़ को पद से बेदख़ल करने का भी दबाव लगातार बना रखा है.

मुशर्रफ़ ने 1999 में जब सैन्य तख़्तापलट के ज़रिए सत्ता हासिल की थी तो उस समय नवाज़ शरीफ़ ही देश के प्रधानमंत्री हुआ करते थे.

'महत्वपूर्ण क़दम'

नवाज़ शरीफ़ और आसिफ़ अली ज़रदारी
विभिन्न मसलों पर गतिरोध दूर करने के लिए शरीफ़ और ज़रदारी बातचीत कर रहे हैं

राजनीतिक अस्थिरता की आशंका से पाकिस्तानी शेयर बाज़ार में भारी गिरावट दर्ज की गई है. कराची शेयर बाज़ार का सूचकाँक बुधवार को खुलते ही तीन फ़ीसदी नीचे गिर गया.

पिछले महीने की शुरुआत में पाकिस्तानी मुद्रा का मूल्य न्यूनतम स्तर पर पहुँच गया था.

समाचार एजेंसियों के अनुसार पहचान ज़ाहिर न करने की शर्त पर सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने समाचार एजेंसी एएफ़पी से कहा कि मुशर्रफ़ का चीन नहीं जाने का फ़ैसला बहुत महत्वपूर्ण और असामान्य क़दम है.

इस अधिकारी ने कहा, "चीन से हमारे विशेष संबंध और दोस्ताना रिश्तों को देखते हुए इसकी कल्पना नहीं की जा सकती कि कोई पाकिस्तानी नेता चीन के लिए ऐसे ख़ास मौक़े पर अपनी यात्रा रद्द करेगा."

मुशर्रफ़ के अलावा पीपीपी के नेता आसिफ़ अली ज़रदारी ने भी चीन जाने की अपनी योजना रद्द कर दी है. वे भी ओलंपिक के उद्घाटन समारोह में हिस्सा लेने के लिए जाने वाले थे.

पीपीपी के प्रवक्ता फ़रहतुल्ला बाबर ने ज़रदारी की यात्रा रद्द होने की पुष्टि की है लेकिन उन्होंने ज़रदारी और शरीफ़ के बीच चल रही बातचीत के बारे में बताने से इनकार कर दिया.

उन्होंने कहा कि ये दोनों नेताओं पर निर्भर है कि वे मीडिया से बात करते हैं या साझा बयान जारी करते हैं.

आतंकवाद के ख़िलाफ़ जंगदहशत के ख़िलाफ़ जंग
अमरीका का मानना है पाकिस्तानी गुप्तचर और फ़ौज सरकार का साथ दें
गिलानीपहला दिन कामयाब
अमरीका में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री गिलानी का पहला दिन कामयाब दिखता है.
तालेबान लड़ाकेतालेबान की अदालतें...
अफ़ग़ान सीमा से सटे पाक इलाक़ों में बनीं तालेबान की अदालतें...
बेनज़ीर भुट्टोहत्या की जाँच यूएन से
संयुक्त राष्ट्र बेनज़ीर भुट्टो की हत्या की जाँच के लिए सिद्धांत रुप से सहमत.
नवाज़नवाज़ पर रोक...
पाकिस्तान में अदालत ने नवाज़ शरीफ़ के चुनाव में हिस्सा लेने पर रोक लगाई.
बेनज़ीर भुट्टोपरियों की शहज़ादी जैसी
बेनज़ीर भुट्टो पर आई एक किताब में अनेक विवादास्पद मुद्दे उठाए गए हैं.
परवेज़ मुशर्रफ़'राजद्रोह' का समर्थन
अब सेना के पूर्व अधिकारियों का एक संगठन परवेज़ मुशर्रफ़ के खिलाफ़.
इससे जुड़ी ख़बरें
आफ़िया को पेश किया गया अदालत में
05 अगस्त, 2008 | भारत और पड़ोस
'आतंकवाद से निपटने का आह्वान'
03 अगस्त, 2008 | भारत और पड़ोस
पाकिस्तान: गठबंधन सरकार पर समझौता
09 मार्च, 2008 | भारत और पड़ोस
पाकिस्तान में आम चुनाव विशेष
17 फ़रवरी, 2008 | पहला पन्ना
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>