BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 24 जुलाई, 2008 को 19:55 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
बेहतर होंगे पाकिस्तान के लड़ाकू विमान
एफ़-16 लड़ाकू विमान
पाकिस्तान के पास 30 एफ़-16 लड़ाकू विमान हैं जो 80 के दशक में अमरीका से खरीदे गए थे
अमरीकी सरकार ने इस बात की पुष्टि की है कि उनकी ओर से पाकिस्तान को चरमपंथि विरोधी अभियान के लिए दिए जाने वाले पैसे का एक बड़ा हिस्सा लड़ाकू विमानों पर खर्च किया जाएगा.

जानकारी के मुताबिक अमरीका की ओर से दिए जाने वाले पैसे में से 20 करोड़ अमरीकी डॉलर से भी अधिक राशि इन लड़ाकू विमानों की गुणवत्ता सुधारने में इस्तेमाल की जाएगी.

पाकिस्तान पिछले कई बरसों से एफ़-16 लड़ाकू विमानों का इस्तेमाल करता रहा है और अब अमरीकी पैसे से इसके कायाकल्प की तैयारी की जा रही है.

अमरीकी सरकार का इसके पीछे तर्क है कि ऐसा इसलिए किया जा रहा है ताकि चरमपंथी ताकतों के ख़िलाफ़ चलाए जा रहे अभियान में पाकिस्तान की सरकार को मदद मिल सके.

पर अमरीकी सरकार के इस तर्क की कई विश्लेषकों और अमरीकी सांसदों ने तीखी आलोचना भी की है.

अभियान और लड़ाकू विमान

कुछ अमरीकी सांसदों का तर्क है कि पाकिस्तान में तालेबान या बाकी चरमपंथी संगठनों के ख़िलाफ़ सरकार जो अभियान चलाती है उसमें लड़ाकू विमानों का इस्तेमाल नहीं किया जाता है.

ऐसे में इस तर्क को कैसे उचित माना जाए कि अमरीकी सरकार चरमपंथ से निपटने के अभियान को मज़बूत करने के लिए इन विमानों को सुधारने के लिए इतनी बड़ी रक़म दे रही है.

उधर जानकार यह भी बताते हैं कि अमरीका की इस ताज़ी घोषणा से दक्षिए एशिया के मज़बूत घड़े और पाकिस्तान के पड़ोसी देश भारत में चिंता की लकीरें बढ़ेंगी.

अमरीकी सरकार के इस फैसले को भारत शायद अच्छी नज़र और सहजता के साथ न देखे.

पाकिस्तान के पास फिलहाल 30 एफ़-16 लड़ाकू विमान हैं जिन्हें पाकिस्तान ने 80 के दशक के मध्य में अमरीका से खरीदा था.

इससे जुड़ी ख़बरें
भारत-रूस के बीच अहम रक्षा समझौता
18 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस
पाकिस्तान को अमरीकी एफ़-16 विमान
25 मार्च, 2005 | भारत और पड़ोस
एफ़16 विमान और भारत-पाकिस्तान
25 मार्च, 2005 | भारत और पड़ोस
126 लड़ाकू विमान खरीदेगा भारत
07 फ़रवरी, 2005 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>