|
काबुलः आत्मघाती हमले में तीन घायल | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अफ़ग़ानिस्तान की राजधानी काबुल में एक आत्मघाती हमलावर ने बम धमाका कर खुद को उड़ा दिया. इस धमाके में अब तक तीन लोगों के घायल होने की ख़बर है. अफ़ग़ानिस्तान से अधिकारियों के अनुसार धमाका मुगल साम्राज्य के संस्थापक बादशाह बाबर के मक़बरे के पास बने बाबर बाग़ के क़रीब हुआ है. वैसे एक रिपोर्ट ये भी आ रही है कि हमलावर एक पैदलसवार था और सुरक्षा चौकी के क़रीब आकर उसने खुद को उड़ा दिया. पिछले कुछ महीनों में अफ़ग़ानिस्तान में हिंसा में तेज़ी आई है. तालेबान चरमपंथियों ने राजधानी काबुल पर हमले तेज़ कर दिए हैं. मंगलवार की सुबह हुए आत्मघाती बम धमाके में घटनास्थल के क़रीब से गुज़र रही एक मिनीबस पर सवार तीन आम नागरिक घायल हुए हैं. पिछले महीने ही एक आत्मघाती हमलावर ने काबुल स्थित भारतीय दूतावास में विस्फोटकों से भरी एक कार घुसा कर धमाका कर दिया था जिसमें 41 लोग मारे गए थे और 141 घायल हो गए थे. धमाके में दूतावास के डिफ़ेंस अटैची और एक वरिष्ठ राजदूत के अलावा दो सुरक्षा कर्मी भी मारे गए थे. इन चारों के अलावा वहाँ काम करने वाला एक अफ़गानी नागरिक भी मारा गया था. | इससे जुड़ी ख़बरें क़ाबुल में ज़बर्दस्त आत्मघाती विस्फ़ोट07 जुलाई, 2008 | भारत और पड़ोस धमाके में चार भारतीयों समेत 41 मारे गए07 जुलाई, 2008 | भारत और पड़ोस भारतीय विदेश सचिव काबुल दौरे पर13 जुलाई, 2008 | भारत और पड़ोस 'पाकिस्तान पर शक ही नहीं, सबूत भी'12 जुलाई, 2008 | भारत और पड़ोस हमले की निंदा, भाजपा ने सवाल उठाए07 जुलाई, 2008 | भारत और पड़ोस अमरीकी हेलीकॉप्टर को मार गिराया02 जुलाई, 2008 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||