|
डेरा समर्थकों और सिखों की फिर झड़पें | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
हरियाणा के सिरसा ज़िले के डबवाली नगर में शुक्रवार को डेरा सच्चा सौदा के समर्थकों और सिखों के बीच झड़पें हुई हैं जिनमें एक आदमी की मौत हो गई है. समाचार एजेंसियों ने पुलिस के हवाले से बताया है कि मरने वाला युवक सिख है. इस घटना के बाद प्रशासन ने डबवाली में सुबह 11 बजे से अनिश्चित काल के लिए कर्फ़्यू लगा दिया है. सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए कस्बे में रैपिड एक्शन फ़ोर्स (आरएफ़) की दो और और सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ़) की एक कंपनी तैनात कर दी गई है. झड़प की इन घटनाओं के बाद हरियाणा के पड़ोसी राज्य पंजाब में पुलिस विशेष सतर्कता बरत रही है. डेरा प्रमुख बाबा राम रहीम गुरमीत सिंह कई कारणों से सिख समुदाय के निशाने पर रहे हैं और इस कारण दोनों पक्ष के बीच जब-तब झड़प होती रहती है. 'नामचर्चा' के दौरान छिड़ा विवाद डेरा समर्थकों की सुबह की प्रार्थना 'नामचर्चा' के दौरान हुए विवाद ने झड़प का रूप ले लिया. पुलिस का कहना है कि सिख कार्यकर्ताओं ने प्रार्थना को रोकने की कोशिश की जिससे बात बिगड़ गई. सिरसा के उपायुक्त वी उमाशंकर ने बताया, "सिख समर्थकों के समूह में शामिल एक आदमी की इसमें मौत हो गई." पुलिस के मुताबिक़ मरने वाले की पहचान मंदार सिंह के रूप में की गई है जिसे दोनों पक्षों के बीच हुए पथराव के दौरान सर पर चोट लगी है. 'पुलिस को नहीं थी सूचना' पुलिस उपायुक्त ने कहा कि आम तौर पर पुलिस को डेरा वाले इस तरह की प्रार्थना के बारे में पहले से सूचना देते थे लेकिन इस बार पुलिस को कोई ख़बर नहीं दी गई थी इसलिए वे कोई व्यवस्था नहीं कर सके थे. समाचार एजेंसियों का कहना है कि प्रार्थना में डेरा के करीब तीन दर्जन लोग शामिल थे जबकि विरोध करने पहुँचे सिखों की संख्या चार दर्जन के करीब थी. ताज़ा घटना के बाद सिरसा और डबवाली में तनाव की आशंका को देखते हुए अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है. पुलिस के मुताबिक़ इन इलाक़ों में हालात पर नज़र रखने के लिए रैपिड एक्शन फ़ोर्स की दो कंपनी भी तैनात की गई है. पिछले महीने ही मुंबई में कथित तौर पर डेरा प्रमुख के अंगरक्षक की गोली से एक आदमी की मौत हो गई थी जिसके बाद पंजाब में भारी तोड़फोड़ हुई थी. | इससे जुड़ी ख़बरें डेरा प्रमुख के ख़िलाफ़ पंजाब में रेल-रोको25 जून, 2008 | भारत और पड़ोस सच्चा सौदा समर्थकों, सिखों के बीच झड़पें21 जून, 2008 | भारत और पड़ोस राम रहीम के क़ाफिले पर हमला02 फ़रवरी, 2008 | भारत और पड़ोस राम रहीम को नियमित ज़मानत मिली25 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस डेरा प्रमुख को सीबीआई अदालत से राहत04 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस डेरा प्रमुख से पुलिस ने की पूछताछ17 अगस्त, 2007 | भारत और पड़ोस डेरा सच्चा सौदा प्रमुख को कोर्ट से राहत29 जून, 2007 | भारत और पड़ोस सिखों ने डेरा का माफ़ीनामा ठुकराया28 जून, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||