BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 18 जुलाई, 2008 को 08:11 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
डेरा समर्थकों और सिखों की फिर झड़पें
डेरा विरोधी प्रदर्शन (फ़ाइल फ़ोटो)
झड़प की इस घटना के बाद इलाक़े में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई
हरियाणा के सिरसा ज़िले के डबवाली नगर में शुक्रवार को डेरा सच्चा सौदा के समर्थकों और सिखों के बीच झड़पें हुई हैं जिनमें एक आदमी की मौत हो गई है.

समाचार एजेंसियों ने पुलिस के हवाले से बताया है कि मरने वाला युवक सिख है. इस घटना के बाद प्रशासन ने डबवाली में सुबह 11 बजे से अनिश्चित काल के लिए कर्फ़्यू लगा दिया है.

सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए कस्बे में रैपिड एक्शन फ़ोर्स (आरएफ़) की दो और और सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ़) की एक कंपनी तैनात कर दी गई है.

झड़प की इन घटनाओं के बाद हरियाणा के पड़ोसी राज्य पंजाब में पुलिस विशेष सतर्कता बरत रही है.

डेरा प्रमुख बाबा राम रहीम गुरमीत सिंह कई कारणों से सिख समुदाय के निशाने पर रहे हैं और इस कारण दोनों पक्ष के बीच जब-तब झड़प होती रहती है.

'नामचर्चा' के दौरान छिड़ा विवाद

डेरा समर्थकों की सुबह की प्रार्थना 'नामचर्चा' के दौरान हुए विवाद ने झड़प का रूप ले लिया.

पुलिस का कहना है कि सिख कार्यकर्ताओं ने प्रार्थना को रोकने की कोशिश की जिससे बात बिगड़ गई.

सिरसा के उपायुक्त वी उमाशंकर ने बताया, "सिख समर्थकों के समूह में शामिल एक आदमी की इसमें मौत हो गई."

पुलिस के मुताबिक़ मरने वाले की पहचान मंदार सिंह के रूप में की गई है जिसे दोनों पक्षों के बीच हुए पथराव के दौरान सर पर चोट लगी है.

'पुलिस को नहीं थी सूचना'

पुलिस उपायुक्त ने कहा कि आम तौर पर पुलिस को डेरा वाले इस तरह की प्रार्थना के बारे में पहले से सूचना देते थे लेकिन इस बार पुलिस को कोई ख़बर नहीं दी गई थी इसलिए वे कोई व्यवस्था नहीं कर सके थे.

समाचार एजेंसियों का कहना है कि प्रार्थना में डेरा के करीब तीन दर्जन लोग शामिल थे जबकि विरोध करने पहुँचे सिखों की संख्या चार दर्जन के करीब थी.

ताज़ा घटना के बाद सिरसा और डबवाली में तनाव की आशंका को देखते हुए अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है.

पुलिस के मुताबिक़ इन इलाक़ों में हालात पर नज़र रखने के लिए रैपिड एक्शन फ़ोर्स की दो कंपनी भी तैनात की गई है.

पिछले महीने ही मुंबई में कथित तौर पर डेरा प्रमुख के अंगरक्षक की गोली से एक आदमी की मौत हो गई थी जिसके बाद पंजाब में भारी तोड़फोड़ हुई थी.

इससे जुड़ी ख़बरें
राम रहीम के क़ाफिले पर हमला
02 फ़रवरी, 2008 | भारत और पड़ोस
राम रहीम को नियमित ज़मानत मिली
25 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस
डेरा प्रमुख को सीबीआई अदालत से राहत
04 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस
डेरा प्रमुख से पुलिस ने की पूछताछ
17 अगस्त, 2007 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>