BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 14 जुलाई, 2008 को 13:56 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
भ्रष्टाचार मामले पर सुनवाई 17 को

सुप्रीम कोर्ट
सुप्रीम कोर्ट ने खुली अदालत में सुनवाई की बात कही है
सुप्रीम कोर्ट ने तय किया है कि ग़ाज़ियाबाद ज़िला अदालत में हुए कथित गबन और भ्रष्टाचार के मामले में सीबीआई जाँच की याचिका पर अब 17 जुलाई को खुली अदालत में सुनवाई होगी.

ग़ाज़ियाबाद पुलिस इस मामले में सुप्रीम कोर्ट के एक वर्तमान न्यायाधीश, इलाहाबाद, कोलकाता और उत्तरांचल उच्च न्यायलयों के 11 न्यायाधीशों और अधीनस्थ न्यायालयों के 24 जजों से इस मामले में उनका पक्ष जानने के लिए पूछताछ करना चाहती है.

लेकिन अभी तक मुख्य न्यायाधीश ने अनुमति नहीं दी है और पुलिस से संभावित सवालों की सूची मांगी है. इलाहाबाद उच्च न्यायालय की निगरानी में ग़ाज़ियाबाद पुलिस पिछले छह महीने से इस मामले की जाँच कर रही है.

लेकिन ग़ाज़ियाबाद बार एसोसिएशन इससे संतुष्ट नहीं है. ग़ाज़ियाबाद बार एसोसिएशन इससे संतुष्ट नहीं है. बार एसोसिएशन ने इस मामले की सीबीआई जाँच की मांग की थी. जिस पर पिछली सुनवाई के दौरान कोर्ट ने आज चैम्बर में सुनवाई का फ़ैसला किया.

याचिका

कोर्ट ने इस मामले में अटार्नी जनरल की भी राय मांगी. लेकिन इस बीच न्यायिक जवाबदेही के लिए कार्यरत ट्रांसपरेंसी इंटरनेशनल ने एक और याचिका शनिवार को दाख़िल की.

पूर्व क़ानून मंत्री और वरिष्ठ वकील शांति भूषण सोमवार को इस याचिका का अदालत में उल्लेख किया और ये तय हुआ कि अब बंद कमरे की बजाए खुली अदालत में 17 जुलाई को सुनवाई होगी.

सुप्रीम कोर्ट के कई पूर्व न्यायाधीशों और न्यायविदों ने इस मामले में जाँच में विलम्ब पर चिंता प्रकट करते हुए निष्पक्ष जाँच पर बल दिया है और कहा है कि अदालत को जाँच के काम में कोई रोक-टोक नहीं करनी चाहिए.

भारत के न्यायपालिका के इतिहास में यह पहला अवसर है जब एक साथ 36 जजों पर भ्रष्टाचार, गबन और सरकारी धन के दुरुपयोग के आरोप लग रहे हैं.

इलाहाबाद हाईकोर्टअदालती साख़ पर आँच?
गाज़ियाबाद कोर्ट के वित्तीय प्रशासन में घोटाले से उठते सवाल...
फ़ाईल फ़ोटोकठघरे में जज !
उत्तर प्रदेश पुलिस एक घपले में जजों से पूछताछ करने में हिचक रही है.
सुप्रीम कोर्टटकराव की आशंका
एक नई रिपोर्ट से न्यायपालिका और विधायिका में टकराव बढ़ सकता है.
इससे जुड़ी ख़बरें
सलवा जुडूम पर सुप्रीम कोर्ट सख़्त
31 मार्च, 2008 | भारत और पड़ोस
'वेणुगोपाल मामले में भेदभाव'
09 मई, 2008 | भारत और पड़ोस
भुखमरी की वजह से जा रही हैं जानें
06 मार्च, 2008 | भारत और पड़ोस
धाँधली में जजों के नाम उछले
27 जून, 2008 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>