BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 09 जुलाई, 2008 को 16:37 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
'दस जुलाई को राष्ट्रपति से मिलें प्रधानमंत्री'
प्रतिभा पाटिल
राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल ने प्रधानमंत्री से कहा है कि वो 10 जुलाई को उनसे मिलें
भारतीय राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल ने कहा है कि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह 10 जुलाई को उनसे मुलाक़ात करें.

वामदलों ने बुधवार यानी नौ जुलाई को राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल से मिलकर यूपीए सरकार से समर्थन वापसी का औपचारिक पत्र सौंप दिया था.

अब राष्ट्रपति कार्यालय ने एक बयान जारी कर कहा है कि इन गतिविधियों को देखते हुए प्रधानमंत्री राष्ट्रपति से मुलाक़ात करें.

मनमोहन सिंह जी-8 सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए जापान गए हुए थे और बुधवार देर रात भारत लौट रहे हैं.

वाम दलों ने राष्ट्रपति को दिए पत्र के ज़रिए आग्रह किया है कि मनमोहन सिंह सरकार से जल्द से जल्द लोकसभा में बहुमत साबित करने को कहा जाए.

राष्ट्रपति से मुलाक़ात

बुधवार को राष्ट्रपति से मिलने वालों में प्रकाश करात, एबी बर्धन और देबब्रत बिसबास शामिल थे. इन नेताओं ने 12 बजे मुलाकात की और समर्थन वापसी का पत्र सौंपा. वामदलों ने 60 सांसदों की सूची भी दी.

इसके बाद 12.45 बजे समाजवादी पार्टी के नेता अमर सिंह और राम गोपाल यादव भी राष्ट्रपति से मिले और 39 सांसदों की सूची भी सौंपी.

समाजवादी पार्टी के नेताओं ने दोहराया कि वे कांग्रेस के नेतृत्व वाले यूपीए गठबंधन का समर्थन करते हैं.

एक ओर सवा चार साल पुरानी यूपीए सरकार के सामने यह सबसे बड़ा राजनीतिक संकट है और दूसरी और राष्ट्रपति बनने के बाद प्रतिभा देवी पाटिल के सामने यह पहला राजनीतिक मसला है जिस पर उन्हें फ़ैसला लेना है.

लोकसभा के 545 सीटों में से दो रिक्त हैं. इस तरह 543 सदस्यों में यूपीए के कांग्रेस, राष्ट्रीय जनता दल, डीएमके, राष्ट्रवादी कांग्रेस, पीएमके, जेएमएम, पीडीपी और चार कम सदस्यों वाले छोटे दलों के 224 सांसद हैं.

वाम मोर्चे के 59 सांसद और उनके दो सहयोगी केरल कांग्रेस के सांसद अब सरकार के साथ नहीं हैं.

लेकिन समाजवादी पार्टी के 39 सांसदों के समर्थन के साथ यूपीए को कुल 263 सांसदों का समर्थन हासिल हो जाता है.

यदि कांग्रेस को राष्ट्रीय लोक दल के तीन, जनता दल (एस) के तीन और तेलंगाना राष्ट्रीय समिति के तीन सांसदों का समर्थन मिल जाता है तो सरकार को 272 सांसदों का समर्थन और लोकसभा में बहुमत मिल जाएगी.

यूपीए इन्ही दलों से और निर्दलीयों से समर्थन जुटाने में लगी हुई है जबकि सभी दलों का नेतृत्व अपने सांसदों को अपनी मर्ज़ी के मुताबिक चलाने के प्रयास में जुटे हुए हैं. यही कारण है राजनीतिक हलकों में खलबली का.

सोनिया औऱ कारतयूपीए बनाम वामदल
बीबीसी की विशेष प्रस्तुति, परमाणु क़रार पर पैदा हुए राजनीतिक गतिरोध पर..
अनिल काकोदकरकाकोदकर की चेतावनी
यदि अभी परमाणु समझौता नहीं हुआ तो इतिहास कभी माफ़ नहीं करेगा.
इससे जुड़ी ख़बरें
'हम हर हाल में सरकार बचाएंगे'
08 जुलाई, 2008 | भारत और पड़ोस
सरकार पर असर नहीं: मनमोहन सिंह
08 जुलाई, 2008 | भारत और पड़ोस
समर्थन वापसी पर वाम नेताओं का पत्र
08 जुलाई, 2008 | भारत और पड़ोस
वामदलों की समर्थन वापसी की घोषणा
08 जुलाई, 2008 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>