|
धमाके में पाँच पुलिसकर्मियों की मौत | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
झारखंड की राजधानी राँची से क़रीब 50 किलोमीटर दूर स्थित तमाड़ के लुन्गतु जंगलों में हुए एक बारूदी सुरंग के धमाके में झारखंड पुलिस के एक पुलिस उपाधीक्षक और चार जवानों की मौत हो गई है. इस धमाके में दो जवानों को गंभीर रूप से घायल हुए हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. झारखंड पुलिस के प्रवक्ता राज कुमार मल्लिक ने बताया कि डीएसपी प्रमोद कुमार सिन्हा और सशस्त्र बल के जवान लुन्गतु के पास स्थित जंगलों में छापामारी करने गए थे. उन्होंने बताया, "जब वो छापामारी करके लौट रहे थे तभी एक पुलिया के नीचे लगाए गए बारूदी सुरंग में विस्फोट हुआ जिसमें प्रमोद कुमार और दो जवान घटनास्थल पर ही मारे गए." पुलिस ने इस धमाके के लिए माओवादियों को ज़िम्मेदार ठहराया है. प्रत्यक्ष दर्शियों का कहना हाकी विस्फोट इतना ज़ोरदार था के दस किलोमीटर के दायरे में इसकी आवाज़ सुनी गई. विस्फोट जिस वाहन से पुलिस उपाधीक्षक और जवान सफर कर रहे थे, उसके परख्ख्चे उड़ गए. विस्फोट के कारण घटना स्थल पर 300 मीटर का गड्ढा बन गया.
झारखण्ड के मुख्यमंत्री मधु कोडा ने घटना पर अफ़सोस प्रकट किया है और कहा है कि माओवादियों के ख़िलाफ़ अभियान को और तेज़ किया जाएगा. घटना के बाद से इलाक़े के पुलिस महानिदेशक विष्णु दयाल राम सहित आला पुलिस अधिकारियों ने डेरा डाल रखा है और पूरे इलाके की नाकेबंदी कर दी गई है. हाल ही में इसी इलाक़े में माओवादियों ने आईसीआईसीआई बैंक से साढ़े पाँच करोड़ रुपए भी लूट लिए थे. कहा जा रहा है कि इस रकम की बरामदगी के लिए पुलिस बल के जवान छापामारी कर रहे थे. गंभीर रूप से घायल जवानों को राँची के अपोलो अस्पताल में भरती कराया गया है. | इससे जुड़ी ख़बरें पुलिसवालों पर मच्छरों का हमला21 जून, 2008 | भारत और पड़ोस रोज़गार में भ्रष्टाचार27 मई, 2008 | भारत और पड़ोस मधु कोड़ा ने अनियमितताएँ स्वीकारीं26 मई, 2008 | भारत और पड़ोस माओवादियों का बंद का आह्वान13 मई, 2008 | भारत और पड़ोस रांची में तोड़फोड़ के बाद तनाव01 मई, 2008 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||