|
रांची में तोड़फोड़ के बाद तनाव | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
झारखंड में रांची विश्वविद्यालय की एक परीक्षा में पैगंबर हज़रत मोहम्मद के बारे में पूछे गए एक सवाल से क्रोधित कुछ युवाओं ने विश्वविद्यालय में तोड़फोड़ की है. इसके बाद पुलिस ने लाठी चार्ज किया और कई लोग घायल हो गए. शहर में तनाव फैल गया है और अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं. रांची विश्वविद्यालय में बुधवार को बीए भाग दो की इतिहास की परीक्षा में ये सवाल पूछा गया - 'पैगंबर मोहम्मद व्यवसायी से छापामार बने - विस्तार से बताएँ.' जब मुस्लिम संगठनों - अंजुमन-इस्लामिया और इमारते-शरिया के साथ-साथ छात्रों ने इसकी निंदा की और आपत्ति जताई, तब इस परीक्षा को भंग कर दिया गया. तोड़फोड़, लाठी चार्ज लेकिन कुछ क्रोधित युवाओं ने गुरुवार सुबह रांची विश्वविद्यालय के उपकुलपति के दफ़्तर में तोड़फोड़ की और दफ़्तर के बाहर कई गाड़ियों को भी क्षति पहुँचाई. तोड़फोड़ और फिर पुलिस के लाठी चार्ज में कम से कम 12 लोग घायल हो गए. उपकुलपति एमए ख़ान का कहना था, "पूरी घटना की जाँच के लिए एक समिति का गठन कर दिया गया है जो जल्द ही रिपोर्ट देगी. इतिहास की उस परीक्षा को भंग कर दिया गया है." ग़ौरतलब है कि विश्वविद्यालय में हुई तोड़फ़ोड के बाद तनाव रांची शहर में भी फैल गया है और रांची मेन रोड इलाक़े में कई युवा जमा हुए हैं. पुलिस अधिकारियों के अनुसार तनाव को देखते हुए रेपिड एक्शन फ़ोर्स के साथ-साथ विशेष सशस्त्र पुलिस को भी तैनात किया गया है. संभावना है कि मुद्दे की संवेदनशीलता को देखते हुए झारखंड के मुख्यमंत्री शाम को संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करेंगे. | इससे जुड़ी ख़बरें ग़ैर मुस्लिम संगठनों के साथ सहयोग की पहल20 अक्तूबर, 2003 | भारत और पड़ोस अनूठी अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी17 अक्तूबर, 2004 | भारत और पड़ोस मुस्लिम आरक्षण पर रोक लगी07 नवंबर, 2005 | भारत और पड़ोस 'मुस्लिमों के प्रति भेदभाव ख़त्म हो'27 दिसंबर, 2006 | भारत और पड़ोस दाढ़ी के सवाल पर मुस्लिम क़ैदी नाराज़06 नवंबर, 2007 | भारत और पड़ोस 'फ़तवा जबरन थोपा नहीं जा सकता'02 नवंबर, 2006 | भारत और पड़ोस तलाक़ पर मुस्लिम लॉ बोर्ड का सुझाव04 जुलाई, 2004 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||