BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 18 जून, 2008 को 12:36 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
'हिंदू विवाह क़ानून घर तोड़ रहा है'
अदालत
अदालत का कहना है कि बच्चों के भविष्य को प्राथमिकता दी जानी चाहिए
भारतीय सुप्रीम कोर्ट ने इस बात पर चिंता जताई है कि हिंदू विवाह अधिनियम जितने घर बसा नही रहा उससे ज़्यादा घरों को तोड़ रहा है.

तलाक़ के एक मामले की सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट के दो जजों के एक पीठ ने यह टिप्पणी की है.

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि तलाक़ के बढ़ते मामलों का बुरा असर परिवार के बच्चों पर पड़ता है.

तलाक़ और चिंता

वर्ष 1955 में बने इस क़ानून में कई बार संशोधन किया जा चुका है. इसमें हिंदू विवाह की वैधता, वैवाहिक अधिकार और तलाक़ को परिभाषित किया गया है.

पहले भारतीय विवाह पद्धति में तलाक़ का कोई प्रावधान या प्रचलन नहीं था और संसद ने क़ानून पारित करते हुए जब इसमें तलाक़ का प्रावधान किया तो इसे ब्रिटिश क़ानून से लिया गया था.

तलाक़ ले चुके दंपति के बीच बच्चे को रखने के मामले की सुनवाई करते हुए न्यायमूर्ति अरिजीत पसायत और न्यायमूर्ति जीएस सिंघवी ने कहा, "हिंदू विवाह अधिनियम घर जोड़ने से ज़्यादा तोड़ रहा है."

 आख़िरकार तकलीफ़ बच्चे को होती है. यदि वह लड़की हुई तो उसकी पीड़ा बढ़ जाती हैं, ख़ासकर उसके अपने विवाह के वक़्त
जस्टिस अरिजीत पसायत

उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा, "अब तो शादी के समय ही तलाक़ की अग्रिम याचिका तैयार कर ली जाती है."

पीठ ने कहा, "माँ-बाप को बच्चों की ख़ातिर अपने अहं को दरकिनार कर देना चाहिए."

अदालत का कहना था कि अलग होकर रहने वाले पति-पत्नी की तुलना में बच्चों का भविष्य ज़्यादा महत्वपूर्ण है.

पीटीआई के अनुसार न्यायमूर्ति अरिजीत पसायत ने कहा, "आख़िरकार तकलीफ़ बच्चे को होती है. यदि वह लड़की हुई तो उसकी पीड़ा बढ़ जाती हैं, ख़ासकर उसके अपने विवाह के वक़्त."

अदालत का कहना था कि पारिवारिक जीवन में पहले भी समस्याएँ आती थीं लेकिन उन्हें घर के भीतर ही सुलझा लिया जाता था.

हिंदू विवाह अधिनियम के अनुसार तलाक़ लेने के लिए कई आधार बताए गए हैं, जिनमें विश्वासघात, क्रूरता, धर्मपरिवर्तन, मानसिक रोग, यौनरोग आदि है.

मीना वर्माबेवजह तलाक़ कैसे?
एक भारतीय दंपति को पता चला है कि बिना उनकी सहमति के वे तलाक़शुदा हैं.
बच्चेकिसका पलड़ा भारी
प्यार, दुलार और धन में से किसका पलड़ा भारी है? अदालत ने पाया कि...
इससे जुड़ी ख़बरें
तलाक़ के लिए सबसे बड़ा मुआवज़ा
03 अगस्त, 2006 | पहला पन्ना
अब मियाँ-बीवी के हक़ निकाहनामे में
09 अक्तूबर, 2004 | भारत और पड़ोस
पत्नी तो चाहिए मगर बच्चा नहीं
21 सितंबर, 2004 | भारत और पड़ोस
तलाक़ पर मुस्लिम लॉ बोर्ड का सुझाव
04 जुलाई, 2004 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>