|
दंपति को जब उनके 'तलाक़' का पता चला | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
हरियाणा के हिसार शहर में रहने वाले पति-पत्नी उस समय हैरत में पड़ गए जब उन्हें पता चला कि बिना उनकी सहमति के ही वे वर्ष 1998 से तलाक़शुदा हैं. पिछले 25 वर्षों से शादी-शुदा मीना और वीरेंद्र वर्मा का कहना है कि वे इस ख़बर से आहत हैं. उनके दो बच्चे हैं. मीना जब अपने पति के बड़े भाई के ख़िलाफ़ हिंसा की शिकायत करने अधिकारियों के पास पहुँची तब उनको इसका पता चला. मीना का कहना है, "मुझे नहीं पता मेरे साथ ऐसा क्यों किया गया. हमने तलाक़ के लिए कहीं भी, कभी भी निवेदन नहीं किया." उन्होंने कहा, "मेरे पति हमेशा मेरे साथ रहे हैं. मैंने अपने परिवार की प्रतिष्ठा का ख़्याल कर पारिवारिक मामले और हिंसा को लेकर चुप्पी साधे रखी." कोर्ट से उम्मीद मीना और वीरेंद्र वर्मा को उम्मीद है कि कोर्ट 'उनके सम्मान को बहाल करेगा' बीबीसी से बातचीत में दोनों ने बताया कि उन्होंने कभी भी तलाक़ के लिए निवेदन नहीं किया था फिर भी स्थानीय कोर्ट ने उन्हें तलाक़शुदा बना दिया. उनका कहना है कि उनके सगे संबंधी और पड़ोसी उनकी इस कहानी के साक्षी हैं. महिलाओं के कल्याण के लिए काम करने वाले एक सरकारी संस्था के स्थानीय ज़िला अधिकारी का कहना है उन्होंने इस मामले की छानबीन करने पर पाया कि दंपति तलाक़शुदा नहीं है. डॉक्टर पूनम रमण ने बीबीसी को बताया, "हमने आस पड़ोस के लोगों और दंपति के कुछ रिश्तेदारों से पूछताछ की, सभी ने इस बात से इंकार किया कि मीना और वीरेंद्र वर्मा अलग रहते हैं." मीना के पति वीरेंद्र ने कहा कि वे अपनी पत्नी के साथ खड़े हैं और कोर्ट से न्याय की उम्मीद करते हैं. वीरेंद्र ने आरोप लगाया है कि उनके बड़े भाई ने, जो एक वकील हैं, उनके तलाक़ की कहानी गढ़ी थी जब वर्ष 1998 में पहली बार उनके हिंसात्मक व्यवहार के ख़िलाफ़ शिकायत करने की कोशिश की गई थी. हालांकि टाइम्स ऑफ इंडिया अख़बार ने मीना के जेठ, सुरिंदर का हवाला देते हुए लिखा है कि उन्होंने इस ख़बर का खंडन किया है. सुरिंदर और कई अन्य वकीलों पर अब तलाक़ के मामले में कोर्ट को बहकाने का आरोप है. | इससे जुड़ी ख़बरें राजस्थान में तलाक़शुदा महिलाएँ मुश्किल में13 जून, 2007 | भारत और पड़ोस तलाक़ पर रोक का फ़ैसला12 जून, 2006 | भारत और पड़ोस शिया महिलाओं को तलाक़ का हक़ मिला26 नवंबर, 2006 | भारत और पड़ोस सर सलमान की चौथी शादी टूटी02 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस तलाक़, तलाक़, तलाक़...29 मार्च, 2006 | भारत और पड़ोस 'दहेज मामले से कोई लेना-देना नहीं'30 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस राहुल महाजन की पत्नी ने मांगा तलाक़13 दिसंबर, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||