|
'दहेज मामले से कोई लेना-देना नहीं' | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत के मानव संसाधन विकास मंत्री अर्जुन सिंह का कहना है कि उनके पौत्रवधु के परिजनों ने दहेज उत्पीड़न का जो मामला दर्ज कराया है, उससे उनका कोई लेना-देना नहीं है. उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद ज़िले में अर्जुन सिंह, उनकी पत्नी वीणा सिंह, उनके बेटे अभिमन्यु सिंह और पोते अभिजीत सिंह समेत तीन अन्य लोगों के ख़िलाफ़ दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज कराया गया है. अभिजीत सिंह की पत्नी प्रियंका सिंह के पिता का कहना है कि उनकी बेटी को इसलिए प्रताड़ित किया जा रहा था क्योंकि वह माँग के अनुसार दहेज नहीं दे सके. हालाँकि अर्जुन सिंह ने इस पूरे मामले से अपने को अलग करते हुए कहा, "मेरा इस मामले से कोई लेना-देना नहीं है. जब शादी हो रही थी, तभी मेरे सुझाव को नहीं माना गया." मामला उन्होंने कहा कि जब डेढ़ साल पहले उनके पोते अभिजीत की शादी हुई थी, तब उस समारोह में भी वे उपस्थित नहीं थे. इस बीच कांग्रेस पार्टी ने अर्जुन सिंह के ख़िलाफ़ दर्ज मामले के बारे में कोई टिप्पणी करने से इनकार कर दिया. पार्टी प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि अभी तक पार्टी को इस मामले में पूरे तथ्यों की जानकारी नहीं है इसलिए इस बारे में कुछ भी कहना ठीक नहीं होगा. अर्जुन सिंह के बेटे अभिमन्यु सिंह का कहना है उनके बेटे ने दो माह पहले ही तलाक़ की अर्ज़ी दी है, इसलिए बदले की कार्रवाई के तहत यह मामला दर्ज कराया गया है. | इससे जुड़ी ख़बरें दहेज के विरोध का एक अलग ही तरीक़ा05 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस 'कर्मचारी बताएँ, दहेज लिया या नहीं'03 मई, 2005 | भारत और पड़ोस अब समिया का दहेज नहीं पहुँचेगा...20 फ़रवरी, 2007 | भारत और पड़ोस मुख़्तार माई को मानवाधिकार पुरस्कार19 मार्च, 2007 | भारत और पड़ोस निजी सवाल न पूछने के निर्देश दिए गए13 अप्रैल, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||