BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 24 मई, 2008 को 19:29 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मुशर्रफ़ के पर कतरने की तैयारी
परवेज़ मुशर्रफ़
मुशर्रफ़ ने राष्ट्रपति रहते हुए सारे अधिकार हासिल कर लिए थे
पाकिस्तान में सत्तारुढ़ गठबंधन की प्रमुख पार्टी पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के नेता आसिफ़ अली ज़रदारी ने संविधान संशोधन का प्रस्ताव रखा है जिससे राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ़ के अधिकार कम हो जाएँगे.

आसिफ़ अली ज़रदारी ने कहा है कि संविधान में संशोधन के बाद राष्ट्रपति मुशर्रफ़ के पास सरकार को बर्खास्त करने के अधिकार नहीं रह जाएँगे.

सेनाओं के प्रमुखों की नियुक्ति और प्रांतों के गवर्नरों की नियुक्ति के अधिकार भी राष्ट्रपति से छीनकर प्रधानमंत्री को सौंप दिए जाएँगे.

इस प्रस्ताव का लक्ष्य उन जजों की बहाली करना भी है जिन्हें परवेज़ मुशर्रफ़ ने बर्खास्त कर दिया था.

1999 में सैन्य तख़्ता पलट से राष्ट्रपति बनने वाले परवेज़ मुशर्रफ़ ने पिछले साल पाकिस्तान में लोकतंत्र बहाली की प्रक्रिया शुरु की थी.

संवाददाताओं का कहना है कि नवाज़ शरीफ़ की पार्टी पाकिस्तान मुस्लिम लीग सहित गठबंधन में शामिल तीनों दलों की सहमति के बाद यह प्रस्ताव संसद में रखा जाएगा.

'महाभियोग के बदले'

ज़रदारी
ज़रदारी इस प्रस्ताव के ज़रिए गठबंधन सरकार को भी बचाने की कोशिश कर रहे हैं

उल्लेखनीय है कि नवाज़ शरीफ़ की पार्टी दो हफ़्ते पहले गठबंधन सरकार से हट गई थी क्योंकि सरकार बर्खास्त जजों को बहाल करने में नाकाम रही थी.

हालांकि नवाज़ शरीफ़ की पार्टी ने सरकार को बाहर से समर्थन देना जारी रखा हुआ है.

पीपीपी की नेता बेनज़ीर भुट्टो की दिसंबर में हुई हत्या के बाद पार्टी को संभाल रहे उनके पति ज़रदारी ने संवाददाताओं से कहा, "हम उन्हें (परवेज़ मुशर्रफ़ को) महाभियोग के ज़रिए हटाने की बजाय इस तरह हटने का रास्ता देना चाहते हैं."

उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी ने कभी भी संवैधानिक राष्ट्रपति नहीं माना.

हालांकि उन्होंने यह ज़रूर कहा है कि राष्ट्रपति मुशर्रफ़ से कामकाज के रिश्ते बने रहेंगे और उनसे संवैधानिक प्रावधानों पर भी चर्चा की जाएगी.

इफ़्तिख़ार चौधरीनवाज़ बाहर हुए
क्या चौधरी की बहाली का मुद्दा एक राजनीतिक संकट खड़ा कर रहा है?
इससे जुड़ी ख़बरें
गीलानी ने प्रधानमंत्री पद की शपथ ली
25 मार्च, 2008 | भारत और पड़ोस
'लोकतंत्र का नया युग शुरू हो रहा है'
23 मार्च, 2008 | भारत और पड़ोस
'संविधान संशोधन ही एकमात्र रास्ता'
18 मार्च, 2008 | भारत और पड़ोस
पाकिस्तान: गठबंधन सरकार पर समझौता
09 मार्च, 2008 | भारत और पड़ोस
मुशर्रफ़ विरोधियों ने बाज़ी मारी
19 फ़रवरी, 2008 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>