BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 23 मई, 2008 को 07:21 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
भारत ने किया पृथ्वी मिसाइल का परीक्षण
पृथ्वी मिसाइल
मई में भारत ने अग्नि-III और पाकिस्तान ने हत्फ़-8 का परीक्षण किया था
भारत ने शुक्रवार को ज़मीन से ज़मीन तक मार करने वाली पृथ्वी मिसाइल का सफ़ल परीक्षण किया है जो 150 से 250 किलोमीटर का फ़ासला तय कर सकती है.

इस मिसाइल को उड़ीसा में समुद्र तट पर स्थित चांदीपुर के एकीकृत परीक्षण रेंज यानी आईटीआर से प्रक्षेपित किया गया.

ये मिसाइल लगभग एक हज़ार किलो की विस्फोटक सामग्री ले जाने में सक्षम है.

समाचार एजेंसियों के अनुसार पृथ्वी मिसाइल का ये परीक्षण भारतीय थल सेना के परीक्षणों के तहत थल सेना और भारतीय रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) ने संयुक्त तौर पर किया है.

लगभग साढ़े आठ मीटर लंबी मिसाइल को टेट्रा-इरेक्टर मोबाइल लॉंचर से सुबह छोड़ा गया और वह बंगाल की खाड़ी में पहले से निर्धारित जगह पर जाकर गिरी.

समाचार एजेंसियों के अनुसार इस मिसाइल में तरल ईंधन का इस्तेमाल किया गया लेकिन ये मिसाइल ठोस ईंधन पर भी चलाया जा सकता है.

ग़ौरतलब है कि इसी महीने की शुरुआत में भारत ने तीन हज़ार किलोमीटर से ज़्यादा दूरी तक मार करने वाली मिसाइल अग्नि-III का परीक्षण किया है. उसकी जद में चीन के बीजिंग और शंघाई जैसे शहर आते हैं.

इसके अगले ही दिन पाकिस्तान ने परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम क्रूज़ मिसाइल का दूसरा सफ़ल परीक्षण किया है. हत्फ़-8 नाम की वह मिसाइल 350 किलोमीटर तक की दूरी तय कर सकती है.

इससे जुड़ी ख़बरें
'पृथ्वी' का एक और सफल परीक्षण
11 जून, 2006 | भारत और पड़ोस
त्रिशूल मिसाइल का सफल परीक्षण
23 जुलाई, 2006 | भारत और पड़ोस
पाकिस्तान ने किया मिसाइल परीक्षण
16 नवंबर, 2006 | भारत और पड़ोस
'आकाश' मिसाइल के दो सफल परीक्षण
28 जनवरी, 2006 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>