BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 15 मई, 2008 को 15:03 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
पुलिस ने तीन और स्केच जारी किए

जयपुर में हुए बम विस्फोटों के मामले में पुलिस ने कथित हमलावरों के तीन और स्केच जारी किए हैं.

बुधवार को जारी स्केच सहित पुलिस अब चार स्केच जारी कर चुकी है.

बुधवार को पुलिस ने जिस व्यक्ति का स्केच जारी किया था उसकी उम्र क़रीब 25 वर्ष बताई गई थी.

पुलिस का कहना है कि यह व्यक्ति बंगाली लहजे में बात करता है और करीब छह फ़ीट का है.

माना जा रहा है कि इसी व्यक्ति ने मानक चौक में बम लगाया था.

तीन और स्केच

पुलिस का कहना है कि बम धमाके करने के लिए साइकिलों का इस्तेमाल किया गया था.

बुधवार को पुलिस ने पहला स्केच जारी किया था

आईजी पंकज सिंह का कहना है कि तीन और स्केच भी पहले स्केच की तरह साइकिल विक्रेता और उसकी दुकान पर काम करने वाले कर्मचारियों के बयान के आधार पर बनाए गए हैं.

उन्होंने बीबीसी को बताया कि हमलावरों ने साइकिलें ख़रीदने में कोई बीस मिनट का समय लगाया था.

उन्होंने साइकिल पर सीट, कैरियर और स्टैंड आदि लगवाया था और इस दौरान वे कर्मचारियों से बात करते रहे थे.

उनका कहना है कि और लोगों से पूछताछ जारी है और संभावना है कि पुलिस और स्केच जारी करे.

इस बीच सरकार ने संकेत दिए हैं कि शुक्रवार को जयपुर शहर में कर्फ़्यू नहीं लगाया जाएगा लेकिन धारा 144 लागू की जाएगी.

शवगृहकौन थे और कहाँ के थे
जयपुर के एक अस्पताल में कुछ ऐसे शव हैं जिनकी पहचान नहीं हो पाई है.
जयपुर में घायलजयपुर: घायलों का दर्द
जयपुर धमाकों में घायल लोगों का दर्द.
जयपुर में कर्फ़्यूविस्फोटों के बाद कर्फ़्यू
कर्फ़्यू के साए में जयपुर और सहमा हुआ दिखता है
विस्फोटजयपुर में विस्फोट
जयपुर में हुए धमाकों के बाद का मंज़र तस्वीरों में..
घटनास्थलप्रमुख चरमपंथी हमले..
भारत में हाल में हुए प्रमुख चरमपंथी हमलों पर एक नज़र डालें तो...
इससे जुड़ी ख़बरें
'जाँच में अब तक कोई सफलता नहीं'
15 मई, 2008 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>