|
पुलिस ने तीन और स्केच जारी किए | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
जयपुर में हुए बम विस्फोटों के मामले में पुलिस ने कथित हमलावरों के तीन और स्केच जारी किए हैं. बुधवार को जारी स्केच सहित पुलिस अब चार स्केच जारी कर चुकी है. बुधवार को पुलिस ने जिस व्यक्ति का स्केच जारी किया था उसकी उम्र क़रीब 25 वर्ष बताई गई थी. पुलिस का कहना है कि यह व्यक्ति बंगाली लहजे में बात करता है और करीब छह फ़ीट का है. माना जा रहा है कि इसी व्यक्ति ने मानक चौक में बम लगाया था. तीन और स्केच पुलिस का कहना है कि बम धमाके करने के लिए साइकिलों का इस्तेमाल किया गया था.
आईजी पंकज सिंह का कहना है कि तीन और स्केच भी पहले स्केच की तरह साइकिल विक्रेता और उसकी दुकान पर काम करने वाले कर्मचारियों के बयान के आधार पर बनाए गए हैं. उन्होंने बीबीसी को बताया कि हमलावरों ने साइकिलें ख़रीदने में कोई बीस मिनट का समय लगाया था. उन्होंने साइकिल पर सीट, कैरियर और स्टैंड आदि लगवाया था और इस दौरान वे कर्मचारियों से बात करते रहे थे. उनका कहना है कि और लोगों से पूछताछ जारी है और संभावना है कि पुलिस और स्केच जारी करे. इस बीच सरकार ने संकेत दिए हैं कि शुक्रवार को जयपुर शहर में कर्फ़्यू नहीं लगाया जाएगा लेकिन धारा 144 लागू की जाएगी. |
इससे जुड़ी ख़बरें 'ख़ुफ़िया ब्यूरो ने चेतावनी दी थी'15 मई, 2008 | भारत और पड़ोस 'जाँच में अब तक कोई सफलता नहीं'15 मई, 2008 | भारत और पड़ोस धमाकों के बाद जयपुर में कर्फ़्यू13 मई, 2008 | भारत और पड़ोस अमरीका ने की जाँच में मदद की पेशकश14 मई, 2008 | भारत और पड़ोस अस्पताल में दिल दहला देने वाला मंज़र14 मई, 2008 | भारत और पड़ोस जयपुर में धमाके: 60 मारे गए, सौ से अधिक घायल13 मई, 2008 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||