|
उपचुनाव में देरी से पाक में नाराज़गी | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान की मुख्य पार्टियों ने चुनाव आयोग के उस फ़ैसले की कड़ी आलोचना की है जिसमें आयोग ने उपचुनाव की तारीख़ आगे बढ़ा दी है. आयोग का कहना है कि उपचुनाव की तारीख़ पाकिस्तान के उत्तर पश्चिम इलाकों में कानून व्यवस्था को लेकर उपजी चिंताओं की वजह से आगे बढ़ाई गई हैं. इस उपचुनाव में राष्ट्रीय एसेंबली की आठ सीटों औऱ प्रांतीय एसेंबली की 32 सीटों के लिए चुनाव होने थे. इससे पहले उपचुनाव को एक बार टाला जा चुका है. ये उपचुनाव 18 जून को होने थे. अब उपचुनाव की नई तारीख़ 18 अगस्त निर्धारित की गई है. याद रहे कि आसिफ़ अली ज़रदारी और नवाज़ शरीफ़, दोनों ही फ़रवरी में होने वाले चुनाव में खड़े नहीं हुए थे. रिपोर्टों का कहना है कि दोनों नेता इस उपचुनाव में चुनाव लड़ने की सोच रहे थे. चुनाव आयोग के सदस्य राष्ट्रपति चुनते हैं. लेकिन राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ के प्रवक्ता ने किसी राजनीतिक हस्तक्षेप से इनकार किया है और कहा कि उनका इस मामले से कोई लेना-देना नहीं है. 'लोकतंत्र के विरुद्ध' आसिफ़ अली ज़रदारी की पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी और नवाज़ शरीफ़ की पाकिस्तान मुस्लिम लीग के सदस्यों का कहना है कि इस फ़ैसले के पूर्व उनसे कोई सलाह नहीं ली गई. पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी की नेता शेरी रहमान ने चुनाव आयोग के इस फ़ैसले की निंदा की और इसे लोकतंत्र विरोधी कदम बताया. उधर आसिफ़ अली ज़रदारी ने कहा कि अग़र पाकिस्तान के किसी इल़ाके में कानून व्यवस्था की स्थिति बुरी थी, उसकी वजह से पूरे देश में आम चुनाव की तारीख़ आगे बढ़ाने का कोई औचित्य नहीं है. प्रेक्षकों का कहना है कि जब से चरमपंथियों ने युद्धविराम की घोषणा की है, तब से पाकिस्तान में अपेक्षाकृत शांति है. चुनाव आयोग के सचिव ने कहा है कि सूबा सरहद के इलाकों में कानून व्यवस्था की स्थिति बिगड़ने से उन्हें चिंता है. उनका कहना था कि चुनाव के लिए जून का महीना सही नहीं है क्योंकि इस वक्त है राष्ट्रीय और प्रांतीय एसेंबलियाँ बजट से जूझ रही होती हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें 'लोकतंत्र का नया युग शुरू हो रहा है'23 मार्च, 2008 | भारत और पड़ोस 'कश्मीरी बच्चों को बंदूक नहीं क़लम मिले'28 मार्च, 2008 | भारत और पड़ोस पाकिस्तान में मंत्रियों ने शपथ ली31 मार्च, 2008 | भारत और पड़ोस जजों की बहाली का अल्टीमेटम दिया 27 अप्रैल, 2008 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||