BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 03 मई, 2008 को 08:35 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
गुंटूर की मिर्च मंडी में भीषण आग

फाइल फ़ोटो
भारत में आमतौर पर गर्मियों में आग लगने की घटनाएं बढ़ जाती हैं
भारत की सबसे बड़ी मिर्च मंडी आंध्र प्रदेश के गुंटूर में शनिवार की सुबह भीषण आग लग गई. बड़े क्षेत्र में मिर्च का धुआँ फैलने से लोगों के बीच दहशत का माहौल है.

प्रशासन ने एहतियातन निकटवर्ती इलाकों से लोगों को हटाना शुरू कर दिया है.

गुंटूर ज़िले के पुलिस अधीक्षक महेश चंद्र लड्ढा बचाव और राहत अभियान की निगरानी कर रहे हैं.

उन्होंने बताया कि आग करीब 50 एकड़ क्षेत्र में फैली मिर्च मंडी के दो-तिहाई हिस्से में फैली है.

उन्होंने कहा, "अभी जनहानि की कोई सूचना नहीं है."

छुट्टी होने के कारण मंडी में ज़्यादा लोग नहीं थे.

बचाव अभियान

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि दमकल विभाग की 10 गाडियाँ आग बुझाने के काम में लगी हुई हैं, लेकिन तेज़ हवाओं से इस काम में व्यवधान पड़ रहा है.

उन्होंने बताया कि आग पर काबू के लिए निकटवर्ती ज़िलों कृष्णा और प्रकाशम से और दमकल बुलाई गई हैं.

यह क्षेत्र वैसे भी भीषण गर्मी की चपेट में है और पारा 43 डिग्री को पार कर चुका है.

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि फिलहाल यह बताना मुश्किल है कि आग किन कारणों से लगी.

उन्होंने कहा, "इसकी पड़ताल बाद में की जाएगी, फिलहाल हमारी सबसे बड़ी चिंता आग पर काबू पाना और इसे दूसरे इलाकों तक फैलने से रोकना है."

मंडी में करीब 450 दुकानें हैं जहाँ किसानों से मिर्च ख़रीदी जाती हैं. ये सभी दुकानें आग की भेंट चढ़ चुकी हैं.

माना जा रहा है कि दुर्घटना के समय मंडी में करीब 50 करोड़ रुपये के मिर्चियों से भरे बोरे थे.

हालाँकि अधिकारियों का कहना है कि उन्हें इस बात की पुख्ता जानकारी नहीं है कि दुर्घटना के वक़्त मंडी में कितनी मिर्च थी.

इससे जुड़ी ख़बरें
दिल्ली के पाँच सितारा होटल में आग
26 जनवरी, 2008 | भारत और पड़ोस
कोलकाता के बड़ा बाज़ार में भीषण आग
12 जनवरी, 2008 | भारत और पड़ोस
दिल्ली के सदर बाज़ार में आग, छह मरे
06 जनवरी, 2008 | भारत और पड़ोस
भारी बारिश के कारण 52 लोगों की मौत
30 अक्तूबर, 2006 | भारत और पड़ोस
आंध्र प्रदेश में रेल दुर्घटना, 100 की मौत
29 अक्तूबर, 2005 | भारत और पड़ोस
आंध्र में बारिश और बाढ़ का क़हर
20 सितंबर, 2005 | भारत और पड़ोस
मेले में भगदड़ मचने से पाँच की मौत
28 अगस्त, 2004 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>