|
मेले में भगदड़ मचने से पाँच की मौत | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत के दक्षिणी राज्य आंध्र प्रदेश में अधिकारियों का कहना है कि शनिवार को एक धार्मिक मेले में भगदड़ मचने से कम से कम पाँच लोगों की मौत हो गई और अनेक घायल हो गए. अधिकारियों ने कहा कि यह भगदड़ विजयवाड़ा में पुष्करम मेले के पहले ही दिन यह भगदड़ मच गई. 12 दिन चलने वाले इस मेले में पहले दिन देश भर से 15 लाख श्रद्धालु कृष्णा नदी में स्नान करने के लिए उमड़े हैं और स्नान महबूबनगर, कुरनूल, नालगौंडा, गुंटूर और कृष्णा में हो रहा है. यह मेला कृष्णा नदी पर लगता है. कृष्णा ज़िले के ज़िलाधिकारी के प्रभाकर रेड्डी ने बताया कि भगदड़ की घटना विजयवाड़ा में कृष्णावेणी घाट पर उस समय हुई जब वहाँ लगी बाड़ गिर गई. रेड्डी ने बताया कि तीन श्रद्धालु उसी भगदड़ में फँस गए जबकि दो अन्य पानी में डूब गए. मृतकों में दो महिलाएँ और एक बच्चा भी है. चार अन्य लोग घायल हुए हैं. कुछ श्रद्धालुओं ने शिकायत की है कि इतने बड़े मेले के लिए पर्याप्त इंतज़ाम नहीं किए गए. मुख्यमंत्री राजशेखर रेड्डी ने ऐसी शिकायतें मिलने के बाद पहले ही एक प्रशासनिक और एक पुलिस अधिकारी का तबादला कर दिया है. अधिकारियों का अनुमान है कि आठ सितंबर तक चलने वाले इस मेले में देश भर से तीन करोड़ से भी ज़्यादा श्रद्धालु शामिल होंगे. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||