|
दिल्ली के सदर बाज़ार में आग, छह मरे | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत की राजधानी दिल्ली के सदर बाज़ार इलाक़े की झुग्गियों में रविवार तड़के लगी आग में छह लोगों की मौत हो गई है और आठ से अधिक लोग घायल हैं. उत्तरी दिल्ली के डीसीपी देवेश श्रीवास्तव ने बीबीसी को बताया कि ये आग तड़के तीन बजे लगी थी जिसमें कई झुग्गियां जल कर ख़ाक हो गई हैं. उन्होंने बताया कि अब तक छह लोगों की मौत हो चुकी है जबकि झुलसे हुए आठ लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हालांकि पुलिस अधिकारियों ने आग लगने के कारणों के बारे में कुछ भी कहने से इंकार कर दिया और कहा कि अभी प्राथमिक जांच ही चल रही है. लाहौरी गेट थाने में आने वाला इस इलाक़े में बड़े पैमाने पर झुग्गियां हैं और कड़कड़ाती सर्दी में लोग आग भी जलाते हैं. पुलिस फिलहाल किसी संभावना से इंकार नहीं कर रही है. हालांकि कुछ झुग्गी वालों का ये भी कहना है कि ये आग पुलिसकर्मियों ने ही लगाई है.. इस आरोप के बारे में देवेश श्रीवास्तव कहते हैं कि इसमें कोई दम नहीं है क्योंकि पुलिसकर्मियों ने ही आग बुझाने के लिए दमकल बुलाए और आग पर काबू पाया जा सका है. सर्दियों के मौसम में दिल्ली के झुग्गी झोपड़ी वाले इलाक़ों में आग लगती रहती है लेकिन सदर बाज़ार के पास लगी यह आग छह लोगों की मौत का कारण भी बन गई है. | इससे जुड़ी ख़बरें 'समझौता' धमाके से संबंध नहीं: लश्कर20 फ़रवरी, 2007 | भारत और पड़ोस बुझी नहीं है उम्मीद की किरण....20 फ़रवरी, 2007 | भारत और पड़ोस अब समिया का दहेज नहीं पहुँचेगा...20 फ़रवरी, 2007 | भारत और पड़ोस 'उपहार' के पीड़ितों को न्याय की आस13 जून, 2007 | भारत और पड़ोस बुझी नहीं है हथियार डिपो में लगी आग12 अगस्त, 2007 | भारत और पड़ोस हथियार डिपो से 15 लाशें निकलीं13 अगस्त, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||