|
अफ़ग़ानिस्तान में मस्जिद के पास धमाका | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अधिकारियों का कहना है कि अफ़ग़ानिस्तान के ज़रांज शहर में हुए एक आत्मघाती हमले में कम से कम 20 लोग मारे गए हैं और लगभग 30 अन्य लोग घायल हो गए हैं. निमरोज़ सूबे के गवर्नर ग़ुलाम दस्तगीर आज़ाद ने बताया कि मारे गए लोगों में एक ज़िले के पुलिस प्रमुख और रिज़र्व पुलिस के कमांडर शामिल हैं. उन्होंने बताया कि ये आत्मघाती हमला एक मस्जिद के बाहर हुआ और हमलावर दो हो सकते हैं. ये धमाका तब हुआ जब लोग गुरुवार की शाम नमाज़ पढ़ने की तैयारी कर रहे थे. हालांकि अभी आधिकारिक रूप से ये नहीं कहा गया है कि इस हमले के लिए कौन ज़िम्मेदार है. लेकिन इसके पहले ऐसे हमलों के पीछे तालेबान का हाथ माना जा रहा है. दूसरी ओर अफ़ग़ान अधिकारियों ने बताया कि देश के अन्य हिस्सों में कम से कम 12 चरमपंथी भी मारे गए हैं. अफ़ग़ानिस्तान में हिंसा में बढ़ोत्तरी हुई है और तालेबान लड़ाकों ने राष्ट्रपति हामिद करज़ई की सरकार के ख़िलाफ़ संघर्ष तेज़ कर दिया है. अफ़ग़ानिस्तान में अंतरराष्ट्रीय सैन्य बल के हज़ारों सैनिक तैनात हैं जो राष्ट्रपति करज़ई की सरकार की मदद कर रहे हैं. बीबीसी संवाददाता का कहना है कि ज़रांज निमरोज़ प्रांत की राजधानी है और इसकी सीमाएँ ईरान से लगती हैं. ये ही अफ़ग़ानिस्तान का एक ऐसा प्रांत है जिसमें अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा बल स्थाई रूप से तैनात नहीं हैं. यहाँ पिछले कुछ समय से हिंसा में बढ़ोत्तरी हुई है. |
इससे जुड़ी ख़बरें तालेबान हमले में 11 पुलिसवालों की मौत14 अप्रैल, 2008 | भारत और पड़ोस अफ़ग़ानिस्तान में दो भारतीयों की मौत12 अप्रैल, 2008 | भारत और पड़ोस कंधार में आत्मघाती हमला, नौ की मौत10 अप्रैल, 2008 | भारत और पड़ोस हेलमंद में आत्मघाती हमला, तीन मरे04 अप्रैल, 2008 | भारत और पड़ोस तालेबान का एक कमांडर ग़िरफ़्तार07 अप्रैल, 2008 | भारत और पड़ोस ओसामा बिन लादेन स्वस्थ हैं: ज़वाहिरी03 अप्रैल, 2008 | पहला पन्ना नैटो सम्मेलन: अफ़ग़ान रणनीति पर चर्चा03 अप्रैल, 2008 | पहला पन्ना | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||