BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 14 अप्रैल, 2008 को 17:37 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
'महादलितों' के लिए तीन अरब का पैकेज
नीतीश कुमार
महादलित आयोग गठने पर नीतीश की आलोचना हुई
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अंबेडकर जयंती के अवसर पर दलित जातियों में सबसे पिछड़े तबकों के लिए 'महादलित अभियान' चलाने की घोषणा की है.

इसके तहत राज्य सरकार तीन अरब रूपए खर्च करेगी जिसका इस्तेमाल अति पिछड़े दलितों के कल्याण के लिए किया जाएगा.

नीतीश कुमार ने बिहार की राजधानी पटना में आयोजित महादलित सम्मेलन के बाद पत्रकारों से कहा, "इस बात में कोई शक नहीं कि पूरा दलित समुदाय समाज के सबसे वंचित समुदायों में से है लेकिन उनमें भी महादलितों की हालत काफ़ी कमज़ोर है."

उनका कहना था कि नई योजना से अगले तीन वर्षों में कई कल्याणकारी योजनाएँ शुरु की जाएंगी.

 इस बात में कोई शक नहीं कि पूरा दलित समुदाय समाज के सबसे वंचित समुदायों में से है लेकिन उनमें भी महादलितों की हालत काफ़ी कमज़ोर है
नीतीश कुमार

इससे पहले मुख्यमंत्री ने बिहार में महादलित आयोग का गठन किया था जिसकी विपक्ष ने आलोचना की थी.

लोक जनशक्ति पार्टी के नेता रामविलास पासवान ने उन पर दलितों में फूट डालने का आरोप लगाया था.

लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का कहना है, "मैं सबके विकास के विचार पर आगे बढ़ता हूँ, लेकिन साथ ही चाहता हूँ कि दलितों में जो सबसे पिछड़े हैं वो अपने समुदाय के बाकी लोगों के साथ क़दम मिला कर चलें."

उनका कहना था कि सरकार की पहली प्राथमिकता ऐसे लोगों को एक अदद छत दिलाने की होगी.

इससे जुड़ी ख़बरें
लालू ने नीतीश पर निशाना साधा
28 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस
'बिहार में आर्थिक गतिविधियाँ बढ़ीं'
11 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस
मुख्यमंत्री को मसखरा समझने की सज़ा
29 अगस्त, 2007 | भारत और पड़ोस
बिहार पुलिस को कमर कसने की सलाह
18 जनवरी, 2006 | भारत और पड़ोस
बिहार के लिए न्यूनतम साझा कार्यक्रम
15 दिसंबर, 2005 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>