BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 19 मार्च, 2008 को 14:49 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
संघर्ष का तरीक़ा बदलें: दलाई लामा

प्रदर्शनकारी
कई संगठन दलाई लामा के तर्क से सहमत नही हैं
धर्मशाला मे मंगलवार को दलाई लामा के अनुयायियों ने शक्ति प्रदर्शन किया और ये साबित करने की कोशिश की के अभी भी दलाई लामा ही तिब्बतियों के सर्वोच्च नेता हैं, बेशक कुछ संगठन उनसे सहमत ना हों.

इन प्रदर्शनों के बीच ही दलाई लामा ने उन संगठनों के नेताओं से बातचीत भी की जो उनसे सहमत नहीं हैं.

तिब्बतियों के धर्मगुरु दलाई लामा के प्रवक्ता के अनुसार दलाई लामा ने उन्हें संघर्ष का तरीक़ा बदलने की सलाह दी.

इन संगठनों में निर्वासित तिब्बतियों की यूथ कांग्रेस, डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ़ तिब्बत और कई संगठनों के नेता शामिल थे.

दलाई लामा ने इन नेताओं से चीन सीमा की तरफ़ जारी संगठनों के मार्च को रद्द करने के लिए कहा है.

हांलाकि दलाई लामा के प्रवक्ता का कहना है अब ये संगठनों की ज़िम्मेदारी है की वो दलाई लामा की बात को मानते हैं या नहीं.

संगठनों में मतभेद

 हम ये मानते हैं कि अहिंसक तरीक़े से कुछ देर लग सकती है लेकिन अगर हम अहिंसात्मक रास्ता अपनाते हैं तो अंतरराष्ट्रीय समुदाय और संयुक्त राष्ट्र संघ हमारे समर्थन में आएगा और हम अपना मक़सद हासिल कर सकते हैं
लोपचांग दावा

दलाई लामा के क़रीबी लोगों को आशा है की ये संगठन बात मान लेंगें.

तिब्बत बौद्ध दर्शन विश्वविद्यालय के अध्यापक लोपचांग दावा कहते हैं," हम ये मानते हैं कि अहिंसक तरीक़े से कुछ देर लग सकती है लेकिन अगर हम अहिंसात्मक रास्ता अपनाते हैं तो अंतरराष्ट्रीय समुदाय और संयुक्त राष्ट्र संघ हमारे समर्थन में आएगा और हम अपना मक़सद हासिल कर सकते हैं. और जो लोग आज इस सिद्वांत से सहमत नही हैं वो भी हमारे साथ आएँगें. "

दलाई लामा ने तिब्बत में प्रदर्शनकारियों से हिंसक और टकराव के रास्ते को छोड़ने को कहा है. इसके साथ ही दलाई लामा ने कहा है की वो चीन में होने वाले ओलंपिक खेलों के ख़िलाफ़ भी नहीं हैं.

उनका मानना है की तिब्बत की आज़ादी की बात आज के समय में बेमानी है और फ़िलहाल तिब्बत की स्वायत्तता की बात की जानी चाहिए.

लेकिन निर्वासित तिब्बतियों के कई संगठन हैं जो दलाई लामा के मत से सहमत नही हैं. इन संगठनों की मांग है कि तिब्बत की आज़ादी के साथ ही बीजिंग में होने वाले ओलंपिक रद्द किए जाएँ.

फ़िलहाल ये नेता दलाई लामा की सलाह पर विचार कर रहे हैं और मीडिया से दूरी बनाए हैं. लेकिन सूत्रों के अनुसार दलाई लामा की बात पर अमल करने के लिए उन पर भारी दबाव बनाया जा रहा है.

इससे जुड़ी ख़बरें
संघर्ष का तरीक़ा बदलें: दलाई लामा
19 मार्च, 2008 | भारत और पड़ोस
तिब्बत पर भारत की सधी प्रतिक्रिया
16 मार्च, 2008 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>