|
सरबजीत के परिवार की मदद की अपील | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान की जेल में क़ैद भारतीय मूल के सरबजीत सिंह की फाँसी की तारीख़ तय होने की ख़बर के बाद उनके परिवारजनों ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से अपील की है कि वे तत्काल पाकिस्तान सरकार से इस मामले पर बात करें. सरबजीत की बहन दलबीर कौर ने सोमवार को दिल्ली में कांग्रेस महासचिव राहुल गाँधी से बात की. दलबीर कौर ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि राहुल गाँधी ने उन्हें भरोसा दिलाया है कि वे सोनिया गाँधी से बात करने के बाद इस मामले में उनकी मदद करने की कोशिश करेंगे. उन्होंने प्रधानमंत्री के अलावा यूपीए अध्यक्ष सोनिया गाँधी से भी इस मामले पर भेंट करने की कोशिश की. दलबीर कौर ने गृह मंत्री शिवराज पाटिल से भी मिलने का समय माँगा है. याचिका रद्द ग़ौरतलब है कि भारतीय मूल के सरबजीत सिंह को पाकिस्तान में वर्ष 1990 में हुए बम धमाकों के सिलसिले में गिरफ़्तार किया गया था और फिर उन्हें मौत की सज़ा सुनाई गई थी. वर्ष 1991 से पाकिस्तान की जेल में सज़ा काट रहे सरबजीत की मौत की सज़ा माफ़ किए जाने और उसे वापस भारत आने देने के लिए अपील की जाती रही है. जब पाकिस्तान सरकार से कश्मीर सिंह को क्षमादान देने की अपील की गई थी तो उनकी अपील के साथ सरबजीत की भी क्षमादान याचिका राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ़ को भेजी गई थी. कश्मीर सिंह को तो रिहा कर दिया गया लेकिन अब ख़बर आई है कि सरबजीत सिंह की क्षमा याचिका रद्द कर दी गई है. कश्मीर सिंह की रिहाई में अहम भूमिका निभाने वाले पाकिस्तान के मानवाधिकार मामलों के मंत्री अंसार बर्नी ने बीबीसी को बताया कि अगर ये ख़बर सही है तो वे सरबजीत सिंह की मौत की सज़ा को कम कराने के लिए पहल करेंगे. उन्होंने कहा, "मैं मानवाधिकार के आधार पर राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ़ से अपील करूँगा कि सरबजीत सिंह की सज़ा कम कर दी जाए. क्योंकि अगर किसी को उम्र क़ैद भी होती है तो वह 14 साल तक जेल में रहता है. लेकिन सरबजीत तो 18 साल से जेल में है." |
इससे जुड़ी ख़बरें सरबजीत को सज़ा माफ़ी से इनकार06 मार्च, 2008 | भारत और पड़ोस सरबजीत मामले में अपील नामंज़ूर09 मार्च, 2006 | भारत और पड़ोस सरबजीत मामले की समीक्षा की अपील29 सितंबर, 2005 | भारत और पड़ोस सरबजीत की सज़ा बरक़रार27 सितंबर, 2005 | भारत और पड़ोस सरबजीत के मामले का गवाह मुकर गया05 सितंबर, 2005 | भारत और पड़ोस भारतीय अधिकारी सरबजीत सिंह से मिले30 अगस्त, 2005 | भारत और पड़ोस 'सरबजीत जैसे क़ैदियों को रिहा कर दें'30 अगस्त, 2005 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||