|
सोमनाथ ने लगाई सांसदों को फटकार | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
लोकसभा अध्यक्ष सोमनाथ चटर्जी ने गुरुवार को लोकसभा में हंगामे को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा है, "आप लोकतंत्र को ख़त्म करने के लिए ओवर-टाइम काम कर रहे हैं." गुरुवार को लगातार तीसरे दिन देश में किसानों की हालत पर संसद के दोनों सदनों में हंगामा हुआ और दोनों सदनों की कार्यवाही को स्थगित करना पड़ा है. राष्ट्रीय लोकतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) और यूनाइटेड नेशनल प्रोग्रेसिव एलायंस (यूनपीए) यानी तीसरे मोर्चे के सदस्यों ने किसानों को न्याय दिए जाने का मुद्दा संसद में उठाया. वे किसानों का कर्ज़ माफ़ किए जाने और उन्हें आर्थिक पैकेज दिए जाने की माँग कर रहे थे और नारे लगा रहे थे. लोकसभा की कार्यवाही के दौरान वित्त मंत्री को आर्थिक सर्वेक्षण प्रस्तुत करने दिया गया लेकिन बाक़ी समय हंगामा ही होता रहा. समाजवादी पार्टी, तेलुगुदेशम, शिवसेना और भारतीय जनता पार्टी के सदस्य स्पीकर की कुर्सी की ओर पहुँचे और नारे लगाने लगे. लोकसभा अध्यक्ष सोमनाथ चटर्जी विपक्ष के रवैए से ख़ासे नाराज़ दिखे. समाचार एजेंसियों के अनुसार सोमनाथ चटर्जी ने पहले दोपहर 12 बजे तक कार्यवाही स्थगित करते समय कहा, "आप लोकतंत्र को ख़त्म करने के लिए ओवर-टाइम काम कर रहे हैं. ये बड़ी दुर्भाग्यपूर्ण बात है. बड़े दुख और रोष के साथ मुझे कार्यवाही स्थगित करने पर मजबूर होना पड़ रहा है." फिर उन्हें बाक़ी के दिन की कार्यवाही को भी स्थगित करना पड़ा. राज्यसभा में भी हंगामा राज्यसभा में भी एनडीए और तीसरे मोर्चे के सदस्यों ने सदन में इसी मसले पर हंगामा किया. सभापति हामिद अंसारी के मना करने के बावजूद भी सदस्यों ने कर्ज़ माफ़ी और किसानों के लिए पैकेज के पक्ष में नारे लगाने बंद नहीं किए. फिर सभापति ने राज्यसभा की कार्यवाही पहले बारह बजे तक के लिए स्थगित की और फिर बाक़ी के दिन के लिए भी उसे स्थगित कर दिया गया. | इससे जुड़ी ख़बरें संसद पर हमले के छह साल हुए13 दिसंबर, 2007 | भारत और पड़ोस मोदी के नाम पर संसदीय बोर्ड की मुहर23 दिसंबर, 2007 | भारत और पड़ोस परिसीमन को राष्ट्रपति की मंज़ूरी20 फ़रवरी, 2008 | भारत और पड़ोस संसद के बजट सत्र की शुरुआत24 फ़रवरी, 2008 | भारत और पड़ोस संसद में किसानों के मुद्दे पर हंगामा26 फ़रवरी, 2008 | भारत और पड़ोस किसानों के मुद्दे पर फिर हंगामा27 फ़रवरी, 2008 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||