BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 23 फ़रवरी, 2008 को 02:33 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
प्रधानमंत्री के नाम की घोषणा अभी नहीं
अमीन फ़हीम
प्रधानमंत्री पद की दौड़ में अमीन फ़हीम सबसे आगे चल रहे हैं
प्रधानमंत्री का नाम तय करने के लिए पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) की बैठक में अभी अंतिम फ़ैसला नहीं लिया गया है.

दावेदारों में मख़दूम अमीन फ़हीम सबसे आगे चल रहे हैं.

प्रधानमंत्री का नाम तय करने में देर क्यों हो रही है इस बारे में पीपीपी नेता मख़दूम जमील ने कहा, "मख़दूम अमीन फ़हीम का नाम प्रधानमंत्री पद के लिए लिया जा रहा है लेकिन इसकी घोषणा पार्टी नेता आसिफ़ अली ज़रदारी करेंगे.देर इसलिए हो रही है कि हम चाह रहे हैं कि चारों सूबों में हमारी हुकूमत बन जाए, जितनी भी सहयोगी पार्टियाँ हैं उनसे हर छोटी-बड़ी बात करने के बाद एक ही दिन सब तय किया जाएगा ताकि अगले पाँच साल कोई गड़बड़ न हो "

 देर इसलिए हो रही है कि हम चाह रहे हैं कि चारों सूबों में हमारी हुकूमत बन जाए, जितनी भी सहयोगी पार्टियाँ हैं उनसे हर छोटी-बड़ी बात करने के बाद एक ही दिन सब तय किया जाएगा ताकि अगले पाँच साल कोई गड़बड़ न हो
मख़दूम जमील, पीपीपी नेता

प्रधानमंत्री चुनने के लिए पीपीपी के सह अध्यक्ष आसिफ़ अली ज़रदारी की अगुआई में शुक्रवार को देर रात तक बैठक चली लेकिन कोई निर्णय नहीं लिया जा सका.

ज़रदारी ख़ुद प्रधानमंत्री नहीं बनने की घोषणा पहले ही कर चुके हैं.

उल्लेखनीय है कि नेशनल असेंबली के लिए हुए चुनाव में सबसे ज़्यादा सीटें हासिल करने वाली पीपीपी और पाकिस्तान मुस्लिम लीग (नवाज़) ने साझा सरकार बनाने का फ़ैसला किया है.

उधर राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ़ का समर्थन करती आई पाकिस्तान मुस्लिम लीग -क्यू ने विपक्ष में बैठने का फ़ैसला किया है.

नया पेंच

बीबीसी संवाददाता के मुताबिक पाकिस्तान में चुनावी नतीजे तो आ चुके हैं लेकिन ये अनाधिकारिक हैं.

पाकिस्तान सरकार ने अभी तक चुनावी नतीजों की अधिसूचना जारी नहीं की है और ऐसा कब तक होगा ये भी तय नहीं है.

चुनावों में दूसरी सबसे बड़ी पार्टी के रुप में उभरी पीएमल (एन) के नेता नवाज़ शरीफ़ कह चुके हैं जनादेश राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ़ के ख़िलाफ़ है और उन्हें इस्तीफ़ा दे देना चाहिए.

हालाँकि परवेज़ मुशर्रफ़ के प्रवक्ता मेजर जनरल राशिक कुरैशी ने बीबीसी से कहा कि पीएमल (एन) को छोड़ कर किसी और पार्टी ने ये नहीं कहा है कि वो राष्ट्रपति के साथ काम नहीं करेंगे.

पढ़िए मुशर्रफ़ का लेख
सोमवार के चुनाव को मुशर्रफ़ देश के इतिहास में मील का पत्थर मानते हैं.
इससे जुड़ी ख़बरें
'हम मिलकर गठबंधन सरकार बनाएंगे'
21 फ़रवरी, 2008 | भारत और पड़ोस
ज़रदारी ने की शांति की अपील
16 फ़रवरी, 2008 | भारत और पड़ोस
पीपीपी कार्यालय के पास धमाका, 37 मरे
16 फ़रवरी, 2008 | भारत और पड़ोस
'चुनाव में धांधली हुई तो भारी विरोध'
15 फ़रवरी, 2008 | भारत और पड़ोस
पाक चुनाव : धाँधली का विवाद
15 फ़रवरी, 2008 | भारत और पड़ोस
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>