BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 23 फ़रवरी, 2008 को 17:39 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
बिहार में भीड़ ने क़ानून हाथ में लिया
बिहार पुलिस (फ़ाइल फ़ोटो)
बिहार पुलिस की अक्षमता को लेकर पहले भी सवाल उठाए गए हैं
बिहार में लोगों के का़नून हाथ में लेने का मामला एक बार फिर सामने आया है.

हाजीपुर में भीड़ ने एक हत्या के आरोप में पुलिस हिरासत में बंद एक शख्स को पीट-पीटकर अधमरा कर दिया.

ख़बरों के अनुसार रवि कुमार अपने साथी की एक हत्या के आरोप में बंद था और इस दौरान हुई हिंसा में घायल होने के कारण पुलिस उसे अस्पताल लाई थी.

उसे पुलिस सुरक्षा में अस्पताल लाया गया था लेकिन भीड़ ने पुलिस की मौजूदगी में हथकड़ियों में क़ैद इस शख्स पर हमला बोल दिया और बेरहमी से उसके साथ मारपीट की.

मुजफ्फरपुर रेंज के पुलिस उप महानिदेशक अरविंद पांडे ने बताया कि हाजीपुर थाना प्रभारी को इस मामले में निलंबित कर दिया गया है और अन्य जिम्मेदार पुलिसकर्मियों के ख़िलाफ़ सख्त कार्रवाई की जा रही है.

साथ ही भीड़ के कुछ लोगों के ख़िलाफ़ एफ़आईआर भी दर्ज की जा चुकी है.

हालत गंभीर

पुलिस का कहना है कि भीड़ के गुस्से के शिकार हुए इस शख्स की हालत गंभीर बनी हुई है.

 निश्चित रूप से हम ऐसी स्थिति की अनुमति नहीं दे सकते हैं जहाँ कोई क़ानून अपने हाथ में ले और भीड़ हिंसा पर उतारू हो जाए
राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल

हाजीपुर के पुलिस अधीक्षक पारसनाथ ने बीबीसी से बातचीत में स्पष्ट किया कि पुलिसकर्मी पीटने की घटना में भीड़ के साथ शामिल नहीं थे.

लेकिन उन्होंने यह स्वीकार किया ये पुलिसकर्मी रवि कुमार को भीड़ के आक्रोश से बचा पाने में विफल रहे.

उल्लेखनीय है कि गत वर्ष बिहार के वैशाली ज़िले में चोरी के आरोप में ग्रामीणों ने दस लोगों की पीट-पीटकर हत्या कर दी थी.

दूसरी ओर राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल ने शनिवार को दिल्ली में न्याय सुधारों पर आयोजित सम्मेलन में क़ानून अपने हाथ में लेने की बढ़ती घटनाओं से आगाह किया.

उनका कहना था, '' निश्चित रूप से हम ऐसी स्थिति की अनुमति नहीं दे सकते हैं जहाँ कोई क़ानून अपने हाथ में ले और भीड़ हिंसा पर उतारू हो जाए.''

बिहार में मारे गए लोगमौत के बाद भी लानत
बिहार में पीट पीटकर मार दिए गए लोगों के शव नदी में बहा दिए गए.
गुड्डूहमसे क्या भूल हुई...
बिहार में कथित अपराध के लिए भीड़ ने तीन युवकों की आँखें फोड़ दीं.
इससे जुड़ी ख़बरें
ग्रामीणों ने दस 'चोरों' की हत्या की
13 सितंबर, 2007 | भारत और पड़ोस
बिहार में एक और आँख फोड़ कांड
12 सितंबर, 2007 | भारत और पड़ोस
मुख्यमंत्री को मसखरा समझने की सज़ा
29 अगस्त, 2007 | भारत और पड़ोस
बिहार पुलिस को कमर कसने की सलाह
18 जनवरी, 2006 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>