|
विरोध के बीच मनाया गया वैलेंटाइन्स डे | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत में वैलेंटाइन्स डे मनाए जाने का शिवसेना सहित कई कट्टरपंथी हिंदू संगठनों ने विरोध किया है. वैलेंटाइन्स डे पर कड़ा रुख़ रखने वाले संगठन शिव सेना के प्रमुख बाला साहब ठाकरे ने कहा कि 'पार्टी कार्यकर्ता पश्चिमी सभ्यता के इस त्योहार का जमकर विरोध करें.' उन्होंने पार्टी के पत्र ‘सामना’ में लिखे अपने लेख में सवाल उठाया है, "ये वैलेंटाइन्स डे क्या है? भारतीय संस्कृति से इसका क्या संबंध है? यह एक विदेशी सभ्यता है जिसका केवल उद्देश्य पैसों की बर्बादी करना है." शिव सेना प्रमुख नें लिखा कि वैलेंटाइन्स डे का पूरा त्योहार, बढ़ रहे ‘मॉल कल्चर’ के व्यवसायिक हित साधता है. एक और संगठन, अखिल भारतीय मराठी महासंघ ने भी इसका विरोध करते हुए इसे युवाओं के मूल्यों पर हो रहा हमला बताया. लखनऊ, इंदौर में विरोध उधर इंदौर में वैलेंटाइन्स डे के दिन किसी अप्रिय घटना के अंदेशे को देखते हुए पुलिस ने 25 शिव सेना कार्यकर्ताओं को गिरफ़्तार कर लिया है. शिव सेना के ये कार्यकर्ता महात्मा गांधी की प्रतिमा के पास वैलेंटाइन डे विरोधी नारे लगा रहे थे जब पुलिस ने इन्हें गिरफ़्तार किया. वहीं दूसरी ओर इसके उलट कुछ कांग्रेसी कार्यकर्ता लोगों में फूल बांटकर वैलेंटाइन डे मनाया. समाचार एजेंसियों के अनुसार वैलेंटाइन्स डे का ये विरोध एक दिन पहले से ही शुरू गया था. बुधवार को देश में कई जगह इसके विरोध में ग्रीटिंग कार्ड जलाए गए. शिव सेना का कहना है कि हम भारत की संस्कृति को बचाने का काम कर रहे हैं और देश की इस पश्चिमीकरण से रक्षा कर रहे हैं. लखनऊ के शिव सेना कार्यकर्ता विजय तिवारी ने कहा कि हमारे स्वयंसेवक पार्कों में घूमते लोगों और होटलों पर पूरी नज़र रख रहे हैं. लखनऊ में पुलिस का कहना है कि वो सभ्यता के नाम पर किसी को भी क़ानून अपने हाथ में नहीं लेने देगी. | इससे जुड़ी ख़बरें प्यार की सौगात का कारोबार14 फ़रवरी, 2008 | कारोबार वेलेन्टाइंस डे की अनोखी मुहिम14 फ़रवरी, 2007 | पहला पन्ना वेलेंटाइन्स डे का स्वागत हज़ारों चुंबनों से13 फ़रवरी, 2005 | पहला पन्ना चुंबन का नया विश्व रिकॉर्ड बना15 फ़रवरी, 2004 | पहला पन्ना | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||