|
हैदराबाद के संग्रहालय में चोरी | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
आंध्र प्रदेश के ऐतिहासिक शहर हैदराबाद में पुलिस का कहना है कि चोरों ने राज्य संग्रहालय में सेंध लगाकर नवाब निज़ाम के दौर की सौ साल पुरानी तीन महत्वपूर्ण वस्तुंए चुरा ली हैं. हैदराबाद के पुलिस आयुक्त बलविंदर सिंह ने कहा कि संभव है कि एक से ज़्यादा चोर आधी रात के समय संग्रहालय में घुसें हों और 100 साल पुरानी तलवार और दो अन्य वस्तुएं चुरा ले गए हों. बलविंदर सिंह के अनुसार, “चुराई गई अन्य वस्तुओं में 1890 की एक दीवारघड़ी और एक धातु की छड़ है जिसका उपयोग मच्छरदानी में रॉड के तौर पर किया जाता था.” संग्रहालय में सेंध लगाने वाले चोर किसी बड़ी वस्तु को नहीं ले गए इसलिए प्रारंभिक जांच में पुलिस मान रही है कि चोर पैदल ही आए थे और कुछ चीज़ें चुराकर भाग गए. 'पुलिस जाँच' बलविंदर सिंह का कहना है, “ इस समय ये कहना मुश्किल है कि इस चोरी में संग्रहालय से जुड़े किसी व्यक्ति का हैं या नहीं लेकिन जिस तरह से संग्रहालय में घुसने के लिए शटर उठाया गया उसे देखकर लगता है कि इस घटना को पेशेवर चोरो ने अंजाम दिया है.” संग्रहालय के अधिकारियो की तरफ़ से पुलिस को सूचना दिए जाने के बाद एक जाँच दल ने घटनास्थल पर पहुँच कर तलाशी ली है. पुलिस के अनुसार घटनास्थल से उंगलियो के निशान लिए गए हैं और उनका मिलान पुलिस के रिकार्ड से किया जाएगा. पुलिस पुरानी वस्तुओं का व्यापार करने वालो से भी पूछताछ कर रही है. राज्य संग्रहालय की देखरेख आंध्र प्रदेश सरकार के पास है और ये हैदराबाद के उन संग्रहालयों में से एक है जहाँ निज़ाम के दौर की कईं ख़ास वस्तुएं रखी गईं हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें शौचालयों का अनोखा संग्रहालय12 जून, 2004 | भारत और पड़ोस किपलिंग का जन्म स्थल बनेगा संग्रहालय 28 नवंबर, 2007 | भारत और पड़ोस 'विक्टोरिया मेमोरियल को प्रदूषण से बचाएँ'29 सितंबर, 2007 | भारत और पड़ोस अफ़ग़ान धरोहर की वापसी16 मार्च, 2007 | भारत और पड़ोस पाकिस्तान का पहला ई-संग्रहालय30 जून, 2004 | भारत और पड़ोस राजस्थान में कबूतर भगाएंगे बाज़25 अप्रैल, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||