BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 25 अप्रैल, 2007 को 05:54 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
राजस्थान में कबूतर भगाएंगे बाज़

बाज़
अब राजस्थान में कबूतर भगाने का काम करेंगे बाज़
राजस्थान में सरकार पर्यटन महत्व की इमारतों से कबूतरों का बसेरा हटाने के लिए बाज़ पक्षी की मदद लेने पर विचार कर रही है.

जयपुर के अल्बर्ट हॉल संग्रहालय से कबूतरों को भगाने के लिए एक बाज़ पक्षी के हुनर का प्रदर्शन किया गया जिसे देखने वालों में मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे भी शामिल थी.

यह प्रदर्शन देखने के बाद देखकर मुख्यमंत्री राजे ने कहा, ‘‘जैसे कुछ समय पहले दिल्ली में सरकारी भवनों से बंदरों को नियंत्रित करने के लिए लंगूर काम में लाए गए थे. उसी तरह यहाँ बाज़ पक्षी को इस्तेमाल करने पर सोचा जा रहा है. क्योंकि हमें बताया गया है कि कबूतर इमारतों की भव्यता को बदरंग कर रहे हैं.’’

जयपुर के शाहिद ख़ान को बाज़ पालने या बाज़गरी की कला विरासत में मिली है. ख़ान अधिकारियों के समक्ष अपना प्रिय पक्षी बाज़ लेकर आए थे.

उनका कहना था कि बाज़ को यहाँ दो-तीन उड़ान कराने से कबूतर ठिकाना बदल सकते हैं.

बाज़
बाज़ दुर्लभ पक्षियों में गिना जाता है

वो कहते हैं ' बाज़ कबूतरों का शिकार नहीं करेगा. लेकिन हड़का कर भगा सकता है. मैं शिकार के विरुद्ध हैं और मानव वन्य जीव वार्डेन भी.'

अधिकारियों का कहना है कि कबूतरों की बहुतायत से राज्य के सबसे पुराने संग्रहालय में रखी बेशक़ीमती सामग्री और इमारत की भव्यता ख़राब हो रही है.

इस संग्रहालय में राजस्थान की कला संस्कृति से जुड़ी सामग्री देखने प्रतिदिन एक हज़ार से ज़्यादा सैलानी आते हैं. लेकिन अधिकारियों का कहना है कि वे कबूतरों के जमावड़े से परेशान हैं.

सरकार के इस प्रस्ताव पर वन्य जीव प्रेमी ख़ुश नहीं हैं. सेवानिवृत वन अधिकारी वी एस सक्सेना कहते हैं, ‘‘बाज़ पक्षी वन्य जीव क़ानून की अनुसूची ए में संकटास्पद प्राणियों में शामिल है. इसके ऐसे प्रयोग से क़ानून का उल्लंघन होगा. वैसे भी बाज़ एक दुर्लभ पक्षी है. सरकार का यह कदम ठीक नहीं है.’’

राजस्थान में 80 के दशक में पाकिस्तान सीमा से लगते मरुस्थल में अरब के शेख बाज़ परिदों का करतब और शिकार देखने आए तो ख़ासा बवाल मच गया था. तब से सरकार इन परिदों की सुरक्षा और संख्या पर ज़्यादा सावधानी बरतती है.

बहरहाल सरकार ने इस प्रयोग को हरी झंडी दे दी तो कबूतरों को नया बसेरा ढूंढना पड़ सकता है.

इससे जुड़ी ख़बरें
कश्मीर लौटने लगे हैं 'विदेशी मेहमान'
14 फ़रवरी, 2007 | भारत और पड़ोस
किसका है आसमान?
| भारत और पड़ोस
चिड़ीमार से पक्षी विशेषज्ञ का सफ़र
12 मार्च, 2004 | भारत और पड़ोस
पक्षी विहार में नदारद हैं परिंदे
06 जनवरी, 2007 | भारत और पड़ोस
लखनऊ में दुर्लभ पक्षी पकड़े गए
02 दिसंबर, 2004 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>