BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 02 दिसंबर, 2004 को 17:52 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
लखनऊ में दुर्लभ पक्षी पकड़े गए
पिंजड़े में तोते
भारत में पक्षियों की कई दुर्लभ प्रजातियां पाई जाती है
उत्तर प्रदेश के वन अधिकारियों ने कहा है कि तीन लोगों को लुप्त प्राय 21 प्रजातियों के पक्षियों को बेचते हुए पकड़ा है.

इन पक्षियों में लाल मुंह वाली मुनिया, मैना, कबूतर, बुलबुल और कोयल समेत कई पक्षियां शामिल हैं. ये सभी प्रजातियां वन सुरक्षा अधिनियम के तहत सुरक्षित मानी गई हैं और इनकी खरीद बिक्री या इन्हें पकड़ना अवैध है.

इन पक्षियों को पकड़ने पर तीन से सात साल की जेल हो सकती है. राजधानी लखनई में डिवीजनल वन अधिकारी चंद्र प्रकाश गोयल ने बताया कि शहर के नक्खास बाज़ार में क़रीब 700 पक्षियां जब्त की गई हैं.

पिजड़े में पंछी
क़रीब 700 पक्षी पकड़े गए

नक्खास बाज़ार में सालों से पक्षियों की खरीद बिक्री होती रही है. स्थानीय लोग शौक पूरा करने के लिए चिड़िया खरीदते हैं.

वन अधिकारी ने बताया कि जो पक्षी वन सुरक्षा क़ानून के तहत सुरक्षित घोषित नहीं की गई है उनकी खरीद बिक्री की जा सकती है. जिन पक्षियों को पकड़ा गया है उन्हें कुकरैल पिकनिक स्थल के पास रखा गया है.

गिरफ्तार लोगों का कहना है कि वो जीवनयापन के लिए चिड़िया पकड़ने का धंधा करते हैं. इन तीनों को गुरुवार को अदालत में पकड़े गए पक्षियों के साथ पेश किया जाएगा.

अधिकारियों का कहना है कि पक्षियों के भविष्य का फैसला अदालत के फैसले के बाद किया जाएगा.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>