BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मित्र को भेजेंकहानी छापें
कोलकाता में तीसरे दिन भी आग जारी

बड़ा बाज़ार की आग
कोलकाता का बड़ा बाज़ार इलाक़ा थोक व्यापार का प्रमुख केंद्र है
कोलकाता के भीड़भाड़ वाले बड़ा बाज़ार इलाक़े में शनिवार तड़के लगी भीषण आग लगातार तीसरे दिन भी जारी है और इस पर काबू नहीं पाया जा सका है.

राज्य के अग्निशमन मामलों के मंत्री प्रतिम चट्टोपाध्याय का कहना है कि अभी तक छह हज़ार से अधिक दुकानें जल चुकी हैं और इससे पहले इतनी भीषण आग की याद शायद ही किसी को है.

उनका कहना था कि अभी तक करोड़ों रुपए का नुकसान हो चुका है और छोटे दुकानदारों के पास कुछ भी नहीं बचा है.

मंत्री ने माना कि सेना की मदद के बावजूद आग पर काबू पाने में सफलता नहीं मिल सकी है. सेना ने राज्य सरकार की अग्निशमन सेवाओं की उपकरणों और सैनिकों के साथ मदद की लेकिन सभी प्रयास विफल रहे हैं.

उन्होंने कहा ' रविवार की रात स्थिति और ख़राब हो गई थी. कई धमाकों की आवाज़ें सुनाई पड़ी हैं. एक जेनरेटर फटा है और कई गैस सिलेंडर भी फटे हैं जिससे आग और बढ़ गई.'

इस आग में नंदाराम बाज़ार और कांशीराम मार्केट पूरी तरह जल कर खाक हो गए हैं.

शहर के बड़ा बाज़ार इलाक़े में बिजली गुल है और लोगों में अफरा तफरी का माहौल है.

सोमवार को ट्रैफिक में दिक्कतों की रिपोर्टें भी हैं और रेलवे स्टेशन की तरफ जाने वाले लोगों को बड़ी परेशानी हुई हैं.

अभी भी आग बुझाने के प्रयास किए जा रहे हैं लेकिन लगातार गैस सिलेंडर में विस्फोट होने से आग बुझाने में परेशानी हो रही है.

यहां तक कि अग्निशमन विभाग ने पास ही के तीन तालाबों से भी पानी निकाल कर आग बुझाने की कोशिश की है लेकिन सारे प्रयास विफल रहे हैं.

समाचार एजेंसियों के अनुसार आग भड़कने से अब तक चार हज़ार से अधिक दुकानें और कम से कम आठ बहुमंजिली इमारतें जलकर राख हो गईं हैं.

इससे जुड़ी ख़बरें
कोलकाता के बड़ा बाज़ार में भीषण आग
12 जनवरी, 2008 | भारत और पड़ोस
फ़ैक्ट्री में आग, कम से कम नौ की मौत
22 नवंबर, 2006 | भारत और पड़ोस
दिल्ली के सदर बाज़ार में आग, छह मरे
06 जनवरी, 2008 | भारत और पड़ोस
दिल्ली में कारख़ाने में आग, 13 मरे
07 दिसंबर, 2005 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>