BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 30 दिसंबर, 2007 को 15:52 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
राजनीति विरासत में मिली है बिलावल को
बिलावल, आसिफ़ ज़रदारी
बिलावल को पीपीपी का नेता बनाया गया है
पाकिस्तान के भुट्टो परिवार का एक और सदस्य अब देश की राजनीति में उतर आया है.

बेनज़ीर भुट्टो के 19 साल के बेटे बिलावल भुट्टो ज़रदारी को पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी का नया नेता चुना गया है.

27 दिसंबर 2007 को बेनज़ीर भुट्टो की हत्या के बाद पार्टी को नए नेता की तलाश थी.

बिलावल भुट्टो ज़रदारी बेनज़ीर भुट्टो और आसिफ़ अली ज़रदारी के बड़े बेटे हैं. उनका जन्म पाकिस्तान के कराची शहर में सितंबर 1988 में हुआ.

90 के दशक में बेनज़ीर भुट्टो निर्वसान में चली गईं. इस दौरान बिलावल ने दुबई में स्कूली शिक्षा ली.

उन्होंने 2007 में इंग्लैंड की ऑक्सफ़र्ड यूनिवर्सिटी में आगे की पढ़ाई शुरू की थी.

राजनीतिक विरासत

बिलावल को राजनीति विरासत में मिली है.उनके नाना ज़ुल्फ़िकार अली भुट्टो 70 के दशक में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री थे और माँ बेनज़ीर भुट्टो भी दो बार प्रधानमंत्री रह चुकी हैं.

भुट्टो परिवार को पिछले तीस सालों में कई त्रासदियाँ झेलनी पड़ी हैं.

1973 में पाकिस्तान में हुए चुनाव जीतने के बाद ज़ुल्फिकार अली भुट्टो प्रधानमंत्री बने लेकिन 1977 में तख़्तापलट हुआ और दो साल बाद ज़ुल्फ़िक़ार अली भुट्टो को फाँसी पर चढ़ा दिया गया.

बेनज़ीर के सबसे छोटे भाई शाहनवाज़ भुट्टो 1985 में फ्रांस में अपने फ़्लैट में संदिग्ध परिस्थिति में मृत पाए गए थे.

बिलावल के मामा और बेनज़ीर के दूसरे भाई मुर्तज़ा भुट्टो भी 1996 में कराची में संदिग्ध परिस्थितियों में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में मारे गए थे.

बिलावल की माँ बेनज़ीर भुट्टो का अंत भी दुखदायी रहा. 27 दिसंबर 2007 को उनकी हत्या कर दी गई. अब बिलावल इस राजनीतिक विरासत को आगे बढ़ाने के लिए अखाड़े में उतरे हैं.

अब तक वे मीडिया से आमतौर पर दूर ही रहे हैं.

बिलावल ने कहा है कि जब वे यूनिवर्सिटी में पढ़ाई करेंगे तो उस दौरान पार्टी का कामकाज उनके पिता आसिफ़ अली ज़रदारी संभालेंगे.

पीपीपी के नेता की कमान संभालने के साथ ही उन्हें नया नाम भी मिल गया है-बिलावल भुट्टो ज़रदारी. उनके पिता ने कहा है कि सभी बच्चों के नाम के साथ अब भुट्टो उपनाम लगेगा.

बेनज़ीरबेनज़ीर पर विशेष
पाकिस्तान की नेता बेनज़ीर भुट्टो के निधन पर बीबीसी हिंदी की विशेष पेशकश.
ज़ुल्फ़िक़ार अली भुट्टोअभिशप्त भुट्टो परिवार
भुट्टो परिवार ने पाकिस्तानी सियासत में जितना पाया है उतना ही खोया भी है.
रावलपिंडी में बेनज़ीर की आख़िरी रैलीबेनज़ीर की आख़िरी रैली
रावलपिंडी में बेनज़ीर की आख़िरी रैली में धमाके.
इससे जुड़ी ख़बरें
बिलावल बने बेनज़ीर के उत्तराधिकारी
30 दिसंबर, 2007 | भारत और पड़ोस
बेनज़ीर का शव निकालने की पेशकश
29 दिसंबर, 2007 | भारत और पड़ोस
हत्या की अंतरराष्ट्रीय जाँच की माँग
28 दिसंबर, 2007 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>