BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 17 दिसंबर, 2007 को 02:14 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मीणा समुदाय के नेता ने इस्तीफ़ा दिया

गूजर समुदाय ( फाइल फोटो)
मई महीने में गूजर समुदाय आरक्षण की मांग को लेकर रैलियां भी की थीं
राजस्थान में गूज़रों के आरक्षण के मुद्दे पर गठित आयोग ने अपनी रिपोर्ट मुख्यमंत्री को सौंप दी है जबकि इससे पहले राज्य सरकार के मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने इस्तीफ़ा दे दिया है.

मीणा समुदाय के नेता और राज्य सरकार में खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री किरोड़ी लाल मीणा की पत्नी गोलमा देवी ने कल देर रात मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को इस्तीफ़ा सौंपा.

आयोग की रिपोर्ट को कल कैबिनेट के सामने रखा जाएगा.

रिपोर्ट सौंपने के बाद जस्टिस चोपड़ा ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि उनसे एक सलाह मांगी गई थी और उन्होंने अपनी सिफारिशें दे दी हैं.

उनका कहना था कि समस्याओं को सौहार्द्रपूर्ण तरीके से सुलझाया जाना चाहिए.

गूजरों की आरक्षण संबंधी मांग और उसके कारण हुई हिंसा के बाद राज्य सरकार ने जस्टिस चोपड़ा की अध्यक्षता में एक आयोग का गठन किया था.

ख़बरें हैं कि आयोग ने गूजरों की आरक्षण की मांग को लेकर ऐसी सिफ़ारिशें की हैं जो मीणा समुदाय को पसंद नहीं हैं.

संभवत इसी कारण मीणा समुदाय के नेता किरोड़ी लाल मीणा ने इस्तीफ़ा दिया है.

उल्लेखनीय है कि राजस्थान में गूजर समुदाय अनुसूचित जनजाति का दर्ज़ा दिए जाने की मांग कर रहा है जिसका मीणा समुदाय यह कहते हुए विरोध कर रहे हैं कि इससे उनको मिलने वाली सुविधाएं कम हो जाएंगी.

इस बीच दोनों समुदायों ने एक दूसरे को हद में रहकर बात करने की सलाह दी है औऱ चेतावनी दी है.

इसे देखते हुए राज्य के 14 ज़िलों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है क्योंकि मई महीने में इसी तरह की गर्मागर्मी के बाद दोनों समुदायों के बीच हिंसा हुई थी और 20 से अधिक लोग मारे भी गए थे.

राज्य के गृह मंत्री गुलाब चंद कटारिया का कहना है कि सुरक्षा व्यवस्था पर्याप्त है और किसी भी तरह की अप्रिय स्थिति से निपटने के उपाय किए गए हैं.

इससे जुड़ी ख़बरें
भाजपा के दो गूजर विधायक निलंबित
10 जून, 2007 | भारत और पड़ोस
गूजरों की महापंचायत दौसा में
29 अगस्त, 2007 | भारत और पड़ोस
आरक्षण पर गूजरों का 'अल्टीमेटम'
13 सितंबर, 2007 | भारत और पड़ोस
राजस्थान में गूजरों का जेल भरो आंदोलन
01 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस
मीणा महापंचायत ने दी कड़ी चेतावनी
13 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>