|
किशोरों को बाल सुधार गृह भेजा गया | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
दिल्ली से सटे गुड़गांव में एक अदालत ने दो किशोर स्कूली छात्रों को फरीदाबाद स्थित बाल सुधार गृह में भेज दिया गया है. वे न्यायिक हिरासत में रहेंगे. उन पर एक सहपाठी की गोली मारकर हत्या करने का आरोप है. पुलिस का कहना है कि 14 वर्षीय छात्र आभिषेक त्यागी पर इन दो छात्रों ने बारी-बारी से गोली चलाई थी. यह घटना मंगलवार को गुड़गांव के सेक्टर-45 स्थित यूरो इंटरनेशनल स्कूल में हुई थी. गुड़गांव के पुलिस अधिकारी सतीश बालन ने बीबीसी को बताया कि इस मामले में कोई नए सुराग नहीं मिले हैं. ये स्पष्ट नहीं हो पाया है कि इस सनसनीख़ेज़ घटना के पीछे क्या वजह थी. भारत के किसी स्कूल में गोली-बारी की ये विरली ही घटना है. बंदूक के बारे में पूछताछ पुलिस का मानना है कि दोनों किशोरों में से एक अपने पिता की पिस्तौल को छिपाकर स्कूल लाने में कामयाब हो गया. फिर उसने उसे स्कूल में शौचालय में छिपा दिया. गुड़गांव के पुलिस कमिश्नर महेंद्र लाल ने बीबीसी को बताया कि स्कूल के समय के बाद अभियुक्तों ने पिस्तौल का इस्तेमाल करते हुए अपने सहपाठी पर दागीं जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. लाल ने कहा कि हिरासत में लिए गए एक किशोर के माता-पिता से बंदूक के बारे में पुलिस पूछताछ करना चाहती है. उन्होंने कहा, "जिन्हें बंदूक का लाइसेंस दिया जाता है उनसे यह उम्मीद की जाती है कि वे बंदूक को ऐसी जगह पर रखेंगे जहाँ वह बच्चों की पहुँच से बाहर हो." अभिषेक के पिता ट्रांसपोर्ट के व्यवसायी हैं और हिरासत में लिए गए किशोरों के पिता प्रॉपर्टी डीलर हैं. भारत में बंदूक के नाजायज़ इस्तेमाल को रोकने के लिए कड़े क़ानून है. फिर भी ज़मीन-ज़ायदाद के मसलों पर गुडगांव जैसी जगहों पर हाल में कुछ ऐसी घटना देखने को मिली हैं जहाँ झगड़ों के निबटारे में बंदूक का इस्तेमाल किया गया है. | इससे जुड़ी ख़बरें स्कूल में साथी छात्र को गोली मारी11 दिसंबर, 2007 | भारत और पड़ोस गोलीबारी पर बुश ने दुख जताया18 अप्रैल, 2007 | पहला पन्ना वर्जीनिया में भारतीय प्रोफ़ेसर की मौत17 अप्रैल, 2007 | पहला पन्ना शॉपिंग सेंटर में फायरिंग, पाँच मरे13 फ़रवरी, 2007 | पहला पन्ना अमरीकी विश्वविद्यालय में अंधाधुंध गोलीबारी, 32 मरे16 अप्रैल, 2007 | पहला पन्ना | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||