BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मित्र को भेजेंकहानी छापें
'अपहरण की धमकी' के बाद विमान उतारा
फाइल फ़ोटो
भारत के गृह मंत्रालय ने पिछले दिनों राज्य सरकारों को सतर्कता बरतने के निर्देश दिए थे
भारत में दिल्ली से कानपुर जा रहे सरकारी एयरलाइन इंडियन के विमान को अपहरण की धमकी के बाद वापस दिल्ली के इंदिरा गाँधी हवाई अड्डे पर उतारना पडा़.

समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार विमान में सवार सभी 42 यात्री पूरी तरह सुरक्षित हैं और विमान की तलाशी का काम जारी है.

दरअसल, जैसे ही विमान दिल्ली से कानपुर के लिए उड़ा, हवाई अड्डा अधिकारियों को कानपुर पुलिस से सूचना मिली कि उन्हें अज्ञात व्यक्ति ने फ़ोन पर बताया है कि विमान का अपहरण किया जा सकता है.

अज्ञात व्यक्ति ने यह भी दावा किया था कि विमान में बम भी रखा गया है.

इस सूचना के बाद हवाई अड्डा अधिकारियों ने विमान को वापस दिल्ली हवाई अड्डे पर उतारने का फ़ैसला किया.

बीबीसी संवाददाता रामदत्त त्रिपाठी का कहना है कि कानपुर के यातायात नियंत्रण अधिकारियों ने अज्ञात व्यक्ति के फ़ोन की जानकारी दिल्ली हवाई अड्डा प्रबंधन को दी. इसके बाद ही विमान को सुरक्षा जाँच के लिए रास्ते से वापस दिल्ली लौटाया गया.

अलर्ट

ग़ौरतलब है कि सोमवार को राजधानी दिल्ली में इंटेलीजेंस ब्यूरो यानी आईबी से मिली सूचना के आधार पर 'हाई अलर्ट' घोषित किया गया था.

आईबी ने सूचना दी थी कि कुछ चरमपंथी संगठन आगामी कुछ दिनों में राजधानी में हिंसक वारदातों को अंजाम दे सकते हैं.

समाचार एजेंसियों ने दिल्ली पुलिस के प्रवक्ता राजन भगत के हवाले से कहा था कि ऐसी सूचनाएं मिली हैं कि आतंकवादी बाजारों एवं भीड़भाड़ वाले इलाकों में विस्फोट कर सकते हैं. इस बाबत सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं.

उत्तर प्रदेश में भी पिछले दिनों विभिन्न स्थानों पर अदालतों में एक ही समय में विस्फोट हुए थे.

इससे जुड़ी ख़बरें
एयरशो के दौरान विमान दुर्घटनाग्रस्त
08 फ़रवरी, 2007 | भारत और पड़ोस
एयरशो में उमड़ी विमान कंपनियाँ
07 फ़रवरी, 2007 | भारत और पड़ोस
'विद्रोहियों ने आठ जहाज़ तबाह किए थे'
24 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>