BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 08 फ़रवरी, 2007 को 12:12 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
एयरशो के दौरान विमान दुर्घटनाग्रस्त
दुर्घटनाग्रस्त विमान
एयर शो के दौरान हुई इस दुर्घटना में कोई हताहत नहीं हुआ
भारत के बंगलौर शहर में एयरशो के दौरान भारत में ही विकसित एक जेट प्रशिक्षक विमान उड़ान भरते समय रनवे से फिसल कर दुर्घटनाग्रस्त हो गया.

जेट ट्रेनर विमान का निर्माण भारत की प्रमुख विमान निर्माता कंपनी हिंदुस्तान एयरोनोटिक्स लिमिटेड ने वायु सेना के पायलटों के प्रशिक्षण के लिए किया है.

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक इस जेट ट्रेनर विमान के पायलट को कोई चोट नहीं पहुँची है और वायु सेना के कर्मचारियों ने उसे सुरक्षित बाहर निकाल लिया.

हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स के अधिकारियों ने संकेत दिया है कि यह दुर्घटना टायर के फटने के कारण हुई.

सन् 2005 के पिछले एयर शो के दौरान पहली बार इस विमान का प्रदर्शन किया गया था.

पाँच दिनों के इस अंतरराष्ट्रीय हवाई शो से जुड़ी यह दूसरी दुर्घटना है.

ग़ौरतलब है कि इससे पहले हिंदुस्तान एयरोनोटिक्स लिमिटेड का एक एडवांस लाइट हेलिकॉप्टर इसी शो की तैयारी के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था जिसमें एक पायलट की मृत्यु हो गई थी.

इस एयर शो में बोइंग, लॉकहीड मार्टिन और ब्रिटिश एयरोस्पेस जैसी विश्व की प्रमुख विमान कंपनियाँ भाग ले रही हैं.

इस दुर्घटना से ठीक पहले टाटा ग्रुप के चेयरमैन 69 वर्षीय रतन टाटा ने लड़ाकू विमान एफ़-16 में एक सह-पायलट के तौर पर 40 मिनट तक उड़ान भरी.

उड़ान के बाद विमान से उतरने पर रतन टाटा ने कहा, " एफ़-16 को उड़ाना एक बहुत अच्छा अनुभव था."

एफ़-16 उन 126 लड़ाकू विमानों की दौड़ में शामिल है जिन्हें भारत विश्व बाजार से खरीदने की योजना बना रहा है.

इस शो का उदघाटन बुधवार को रक्षा मंत्री एके एंटनी ने किया था.

इससे जुड़ी ख़बरें
एयरशो में उमड़ी विमान कंपनियाँ
07 फ़रवरी, 2007 | भारत और पड़ोस
शिनूक हेलिकॉप्टर गिरा, पाँच की मौत
25 सितंबर, 2005 | भारत और पड़ोस
मिग मकान पर गिरा
| भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>