|
एयरशो के दौरान विमान दुर्घटनाग्रस्त | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत के बंगलौर शहर में एयरशो के दौरान भारत में ही विकसित एक जेट प्रशिक्षक विमान उड़ान भरते समय रनवे से फिसल कर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. जेट ट्रेनर विमान का निर्माण भारत की प्रमुख विमान निर्माता कंपनी हिंदुस्तान एयरोनोटिक्स लिमिटेड ने वायु सेना के पायलटों के प्रशिक्षण के लिए किया है. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक इस जेट ट्रेनर विमान के पायलट को कोई चोट नहीं पहुँची है और वायु सेना के कर्मचारियों ने उसे सुरक्षित बाहर निकाल लिया. हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स के अधिकारियों ने संकेत दिया है कि यह दुर्घटना टायर के फटने के कारण हुई. सन् 2005 के पिछले एयर शो के दौरान पहली बार इस विमान का प्रदर्शन किया गया था. पाँच दिनों के इस अंतरराष्ट्रीय हवाई शो से जुड़ी यह दूसरी दुर्घटना है. ग़ौरतलब है कि इससे पहले हिंदुस्तान एयरोनोटिक्स लिमिटेड का एक एडवांस लाइट हेलिकॉप्टर इसी शो की तैयारी के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था जिसमें एक पायलट की मृत्यु हो गई थी. इस एयर शो में बोइंग, लॉकहीड मार्टिन और ब्रिटिश एयरोस्पेस जैसी विश्व की प्रमुख विमान कंपनियाँ भाग ले रही हैं. इस दुर्घटना से ठीक पहले टाटा ग्रुप के चेयरमैन 69 वर्षीय रतन टाटा ने लड़ाकू विमान एफ़-16 में एक सह-पायलट के तौर पर 40 मिनट तक उड़ान भरी. उड़ान के बाद विमान से उतरने पर रतन टाटा ने कहा, " एफ़-16 को उड़ाना एक बहुत अच्छा अनुभव था." एफ़-16 उन 126 लड़ाकू विमानों की दौड़ में शामिल है जिन्हें भारत विश्व बाजार से खरीदने की योजना बना रहा है. इस शो का उदघाटन बुधवार को रक्षा मंत्री एके एंटनी ने किया था. | इससे जुड़ी ख़बरें एयरशो में उमड़ी विमान कंपनियाँ07 फ़रवरी, 2007 | भारत और पड़ोस शिनूक हेलिकॉप्टर गिरा, पाँच की मौत25 सितंबर, 2005 | भारत और पड़ोस अफ़ग़ानिस्तान में हेलीकॉप्टर की दुर्घटना27 जुलाई, 2006 | भारत और पड़ोस मिग दुर्घटना में दो लोग मरे | भारत और पड़ोस मिग मकान पर गिरा | भारत और पड़ोस एक और मिग दुर्घटनाग्रस्त | भारत और पड़ोस विमान दुर्घटनाग्रस्त, दो पायलटों की मौत18 मार्च, 2006 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||