BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 07 फ़रवरी, 2007 को 07:18 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
एयरशो में उमड़ी विमान कंपनियाँ
एयर शो
भारत में विमानन व्यवसाय तेज़ी से बढ़ रहा है
भारत में तेज़ी से बढ़ रहे विमानन उद्योग के चलते बंगलौर में बुधवार से शुरु हुए एयरशो में दुनिया भर की पाँच सौ विमान कंपनियाँ उमड़ पड़ी हैं.

पाँच दिन चलने वाले इस एयर शो में कई यात्री विमानों और सैन्य विमानों का प्रदर्शन किया जाएगा.

ख़ुद भारत सरकार अपने पुराने पड़ते लड़ाकू जहाज़ के बेड़े को बदलने के लिए 126 लड़ाकू विमान ख़रीदने की योजना बना रही है.

विमानन क्षेत्र के विशेषज्ञों की राय है कि भारत में जिस तरह से विमानन व्यवसाय बढ़ रहा है, अगले दो दशकों में यहाँ कम से कम 1000 विमानों की ज़रुरत होगी.

एक अनुमान है कि वर्ष 2010 तक भारत में विमान यात्रियों की संख्या दोगुनी हो जाएगी और हर साल कोई पाँच करोड़ लोग विमान यात्रा करने लगेंगे.

छठें साल हो रहे इस एयर शो में 45 देशों के प्रतिनिधि और 35 देशों के वायुसेना के प्रमुख हिस्सा लेने पहुँचे हैं.

संवाददाताओ का कहना है कि जो कंपनियाँ भारतीय वायुसेना से ऑर्डर मिलने की उम्मीद कर रही हैं, उनमें लॉकहीड मार्टिन, रुस की मिग-29 और स्वीडन की साब हैं.

बोइंग और एयरबस जैसी कंपनियाँ भी कई यात्री विमानों का प्रदर्शन यहाँ कर रही हैं.

सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>