BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 01 दिसंबर, 2007 को 08:27 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
भारत में एड्स पर बीबीसी की मुहिम
एचआईवी एड्स
भारत के दक्षिणी राज्यों में एचआईवी संक्रमण के सबसे ज़्यादा मामले सामने आ रहे हैं.
एड्स दिवस के मौके पर आम लोगों के बीज जागरूकता लाने की मुहिम में बीबीसी वर्ल्ड सर्विस ट्रस्ट ने भारत में एक प्रतियोगिता की शुरुआत की है.

भारत में क़रीब 25 लाख लोग एचआईवी से जूझ रहे हैं. देश के दक्षिणी हिस्सों के लोगों में एचआईवी के संक्रमण की दर सबसे ज़्यादा है.

सेक्स पर बातें

पाँच करोड़ से भी ज़्यादा लोगों को लक्ष्य बनाकर शुरू की गई इस प्रतियोगिता में लोगों को सुलझाने के लिए पहेली मिलेगी.

मक़सद है कि पहेली को हल करने के क्रम में लोग अपने दोस्तों से सेक्स पर खुलकर बात कर सकें.

यह प्रतियोगिता एचआईवी के फैलाव को रोकने की बीबीसी विश्व वर्ल्ड सर्विस की विश्वव्यापी मुहिम का हिस्सा है.

भारतीय अभियान की निदेशक राधरानी मित्रा कहती हैं, "हमारा लक्ष्य आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, महाराष्ट्र और तमिलनाडु के 15 से 59 वर्ष उम्र वाले लोग हैं."

जागरूकता अभियान की ओर ध्यान खींचने के लिए टीवी, रेडियो, सिनेमा हॉल, शॉपिंग मॉल और समुद्रतट के किनारे प्रचार सामग्रियाँ लगाई गई हैं.

जो बोला वही सिकंदर

लोगों को जागरूक करने वाले बीबीसी के इस अभियान की पहचान के तौर पर एनिमेटेड तोते को चुना गया है.

एचआईवी एड्स अभियान का लोगो
ऐसी पहेली पूछी जा रही हैं जिसे हल करने के लिए सेक्स पर बातें करनी पड़े.

लगातार बोलने, सीखने, समझने और बुद्धिमानी वाले गुण को देखते हुए इस तोते को अभियान के चिह्न को तौर पर आगे लाया गया है.

अभियान का नारा है, "जो बोला वही सिकंदर". यानी एड्स और सेक्स जैसी बातों पर ज़्यादा से ज़्यादा बातें रखने वाला ही विजेता होगा.

भारत में बीबीसी वर्ल्ड सर्विस ट्रस्ट के निदेशक वोन्ने मैकफ़ेर्सन कहते हैं, "हमारा भरोसा है कि विज्ञापनों में दी गई पहेली ख़ासी रोचक है. इसे सुलझाने के लिए लोगों को अपने दोस्तों से बात करनी होगी."

एचआईवी और एड्स को लेकर बीबीसी वर्ल्ड सर्विस ट्रस्ट के इस अभियान को बिल और मिलिंडा गेट्स फ़ाउंडेशन से आर्थिक सहायता मिल रही है.

इससे जुड़ी ख़बरें
एड्स पर जागरूकता फ़ैलाने की मुहिम
01 दिसंबर, 2007 | भारत और पड़ोस
भारत में एचआईवी मामलों में कमी
22 नवंबर, 2007 | भारत और पड़ोस
ट्रक चालकों को एड्स से बचाने की मुहिम
29 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस
एड्स और समाज से जूझती औरत
27 सितंबर, 2007 | भारत और पड़ोस
एड्स से लड़ने के लिए पैसे कम
26 सितंबर, 2007 | पहला पन्ना
क्या इससे कुछ बदलेगा?
28 मई, 2003 | विज्ञान
एड्स सबसे भयंकर स्तर पर
29 जनवरी, 2003 | पहला पन्ना
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>